भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपना तैयारियां शुरू कर दी है. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ भारत या पाकिस्तान में नहीं पूरी दुनिया इस मैच का इंतजार करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिरी बार पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत कब हुई थी और किस टीम ने अपना मुकाबला जीता था. आइए जानते हैं कि पिछली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कब हुई थी और किस टीम ने जीत दर्ज की थी.
कब हुई थी पिछली बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की पिछली बार वनडे में भिड़ंत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हुई थी. दरअसल, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने एकतरफा अपने नाम कर लिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन ही बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट पूरा चेज कर दिया था.
इसके अलावा अगर हम टी20 मुकाबले की बात करें, तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में रोमांच की सारे हदें पार हो गई थी. दरअसल, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 120 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मुकाबला आराम से जीत लेगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों को चेज नहीं करने दिया और 113 रन ही बनाने दिए. भारत ने वो मुकाबला 120 रन बनाने के बाद भी 6 रन से अपने नाम कर लिया था.
2017 के बाद से एक भी वनडे नहीं जीती पाकिस्तान
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में भले ही पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी है. लेकिन साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से पाकिस्तान ने भारत से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं जीता है. इसमें एशिया कप और वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी, हैरान कर देंगे आंकड़े; देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs Pakistan
पिछली बार कब हुई थी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? किस टीम ने अपने नाम किया था मुकाबला; जानें सबकुछ