भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपना तैयारियां शुरू कर दी है. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ भारत या पाकिस्तान में नहीं पूरी दुनिया इस मैच का इंतजार करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिरी बार पाकिस्तान और भारत की भिड़ंत कब हुई थी और किस टीम ने अपना मुकाबला जीता था. आइए जानते हैं कि पिछली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कब हुई थी और किस टीम ने जीत दर्ज की थी.

कब हुई थी पिछली बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 

भारत और पाकिस्तान की पिछली बार वनडे में भिड़ंत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हुई थी. दरअसल, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने एकतरफा अपने नाम कर लिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन ही बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट पूरा चेज कर दिया था. 

इसके अलावा अगर हम टी20 मुकाबले की बात करें, तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में रोमांच की सारे हदें पार हो गई थी. दरअसल, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 120 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मुकाबला आराम से जीत लेगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. भारत ने पाकिस्तान को 120 रनों को चेज नहीं करने दिया और 113 रन ही बनाने दिए. भारत ने वो मुकाबला 120 रन बनाने के बाद भी 6 रन से अपने नाम कर लिया था. 

2017 के बाद से एक भी वनडे नहीं जीती पाकिस्तान

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में भले ही पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी है. लेकिन साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से पाकिस्तान ने भारत से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं जीता है. इसमें एशिया कप और वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी, हैरान कर देंगे आंकड़े; देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak When was last time clash between India and Pakistan Which team had won match know everything virat kohli babar azam champions trophy 2025
Short Title
पिछली बार कब हुई थी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? किस टीम ने अपने नाम किया था मैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Pakistan
Caption

India vs Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

पिछली बार कब हुई थी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? किस टीम ने अपने नाम किया था मुकाबला; जानें सबकुछ 

Word Count
415
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा. यहां जानिए पिछली बार कब दोनों के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था.