डीएनए हिंदी: भारत पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो रविवार को बारिश के चलते एशिया कप के सुपर फोर राउंड का मैच सोमवार के रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 24.1 ओवर में 147 रन बना लिए थे. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आज कल अधूरा रह गया मैच आज पूरा हो पाएगा या नहीं. क्रिकेट फैंस इस मैच के पूरे होने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन लगता है कि इंद्रदेव की मंशा कुछ और ही है.
भारत पाकिस्तान का मैच रविवार को टलने के बाद भी रात में कोलंबों में काफा बारिश हुई है. इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक कोलंबो में पूरी रात जमकर बारिश हुई है. अब एक बार फिर यहां बारिश शुरू हो गई है. मौसम को लेकर पूर्वानुमान है कि कोलंबो में मौसम रविवार के मुकाबले सोमवार को ज्यादा खराब हो सकता है, जो कि मैच होने के लिहाज से बुरी खबर है.
यह पढ़ें- इधर कोलंबो में शाहीन, शादाब की हो रही थी कुटाई, उधर कसीनो निकल गए ये 2 पाकिस्तानी
कोलंबो में क्या है आज बारिश का अनुमान
कोलंबो में फिलहाल तो बारिश रुकी हुई है लेकिन AccuWeather के पूर्वानुमान के अनुसार कोलंबो में आज बारिश होने की संभावना है और पूरे दिन में 90 प्रतिशत तक बारिश के चांसेज हैं और फिलहाल भी यहां बारिश शुरु हो चुकी है.
3 बजे- 49 प्रतिशत तक बारिश की संभावना
4 बजे- 49 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान
5 बजे- 72 प्रतिशत तक तेज बारिश का पूर्वानुमान
6 बजे- 72 प्रतिशत बारिश और तूफान की अनुमान
7 बजे- 67 प्रतिशत बारिश की आशंका
8 बजे- 49 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान
9 बजे- 47 प्रतिशत बारिश का अनुमान
10 बजे- 49 प्रतिशत बारिश की आशंका
11 बजे भी कोलंबों में 52 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान आज फिर से खेलेंगे मैच, जानिए क्या हैं नियम
खराब हो सकता है Ind vs Pak मैच
ऐसे में बारिश तीन बजे से शुरु होने वाले भारत पाकिस्तान मैच में खलल डालती नजर आ सकती है. वहीं सबसे ज्यादा बारिश 5 बजे से लेकर रात 8 बजे के बीच हो सकती है. अगर भारत पाकिस्तान मैच होता है, तो यही टाइम सबसे अहम होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या आज भी होगी झमाझम बारिश, कितने बजे रुक जाएगा मैच, पढ़ें मौसम का हाल