भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला दुबई में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे का 51वां शतक भी जड़ दिया और टीम को एकतरफा मुकाबला जिता है. इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. लेकिन एक रिकॉर्ड और जो इस मैच में बना है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान मैच में जियोहॉटस्टार पर 60 करोड़ से अधिक फैंस ने लाइव देखा है.
विराट की वजह से जुड़ गए 60 करोड़ फैंस!
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जियो और हॉटस्टार मर्ज होने के बाद भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला था. इस मैच की शुरुआत में जियोहॉटस्टार पर व्यूवरशिप 6.8 करोड़ ही थी. लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे मैच बढ़ा, वैसे-वैसे व्यूवरशिप भी बढ़ते चल गए. लेकिन जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे, फैंस की जियोहॉटस्टार पर तेजी से बढ़ोतरी होने लगी. हालांकि जब विराट को उनके शतक के लिए 4 रनों की जरूरत थी, जब उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक जड़ दिया था. उस समय जियोहॉटस्टार पर व्यूवरशिप कुल 60 करोड़ से अधिक फैंस लाइव मैच देख रहे थे.
विराट ने जड़ा दमदार शतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. विराट ने वनडे में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं और सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके अलावा विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक भी पूरे किए और वनडे में 51 शतक पूरे कर लिए हैं.
ऐसा रहा मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए सऊद शकील ने 62 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बना दिए. टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- Viral Video: तस्बीह पढ़ रहे थे पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान, सुरेश रैना बोले- 'रोहित शर्मा भी महामृत्युंजय मंत्र..'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India Vs Pakistan ViewerShip
भारत-पाकिस्तान मैच में बना महारिकॉर्ड, जियोहॉटस्टार पर 60 करोड़ से अधिक फैंस ने देखा मुकाबला