पिछली बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला गया था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. लेकिन इस मैच में अबरार अहमद काफी चर्चा में आ गए थे. उन्होंने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड आउट किया था और फिर उन्हें इशारा करते हुए सेंड ऑफ किया था. इतना ही नहीं इस बीच अबरार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए भारत पर तंज कसा था. वहीं अब भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें करारा जवाब दिया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला कौन है.
अबरार अहमद ने भारत पर कसा तंज
पाकिस्तान के स्टार स्पिनर अबरार अहमद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर की है. अबरार एक हाथ में चाय का कप पकड़े हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने FANTASTIC और TEA का इस्तेमाल किया है, जो भारत को चिढ़ाने के लिए यूज किया जाता है.
क्यों इस शब्द से चिढ़ाता है पाकिस्तान
दरअसस, साल 2019 में एक घटना घटी थी. तब भारतीय युवा सेना के विंद कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. लेकिन उनका मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसके बाद अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में आ गए. तभी एक वीडियो वायरल हुई और वीडियो में अभिनदंन को चाय पीते हुए देखा गया. वहीं उनसे जब चाय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने का चाय बहुत शानदार है और उनका खूब मजाक बनाया गया.
वरुण चक्रवर्ती ने अबरार को किया क्लीन बोल्ड
अबरार अहमद की इस पोस्ट के बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी एक पोस्ट शेयर की है और पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी है. मिस्ट्री स्पिनर ने इंस्टाग्राम एक हाथ में चय का कप और एक हाथ में चैंपियंस ट्रॉफी है. इसके अलावा उन्होंने लिखा, इस कप का स्वाद लेने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ी है और फिर आंख मारने वाले दो इमोजी भी डाली है. इस पोस्ट से फैंस समझ ही गए हैं, ये पोस्ट किसके लिए था.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपटिल्स को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल शुरुआती मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर, जानें वजह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

वरुण चक्रवर्ती
भारत को चिढ़ाना पाकिस्तान के अबरार अहमद को पड़ा महंगा! वरुण चक्रवर्ती ने दिया करारा जवाब; जानें पूरा मामला