भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ंत हुई थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है, जबकि भारत ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. वहीं अब क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है और तो और दोनों टीमें कुल 3 बार एक दूसरे से भिड़ सकती है. आइए जानते हैं कि कब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जाएगा.
कब होगी भारत पाकिस्तान के बीच भिड़ंत?
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने एशिया कप के लिए हामी भर दी है. एशिया कप का आयोजन इसी साल सितंबर में हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका और यूएई को मिल सकती है और इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जा सकता है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे. इसी वजह से दोनों टीमें 3 बार एक दूसरे से भिड़ सकती है.
एशिया कप में 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में एक मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा दोनों टीमें सुपर 4 में भी भिड़ सकती हैं. एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की पहुंचने की ज्यादा संभावना है और अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान तीसरी बार भिड़ सकती हैं. इस तरह एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 बार मुकाबला खेला जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश बिगाड़ेगी भारत-न्यूजीलैंड का खेल? जानें कैसी है दुबई की पिच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs Pakistan
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला; 3 बार होगी भिड़ंत!