डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज का बचा हुआ मुकाबला अब कल खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम 147 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. विराट कोहली के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. इस मैच के दौरान भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस अपनी अपनी टीम को सपोर्ट करने 7 समुंदर पार आए थे लेकिन उन्हेंन रिजल्ट के लिए एक और दिन का इंतजार करना होगा. इस मैच में शाहीन शाह अफदीरी और नसीम शाह भारतीय टीम को शुरुआती झटके देने में नाकाम रहे. शाहीन के खिलाफ थो छक्का लगाकर रोहित ने अपना पारी की शुरुआत की. दो में से एक विकेट शाहीन को जरूर मिली लेकिन वह ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हुए लेकिन मैच के रोके जाने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
Spreading joy 🙌
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
Shaheen Afridi delivers smiles to new dad Jasprit Bumrah 👶🏼🎁#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nx04tdegjX
मैच के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जसप्रीत बुमराह को शाहीन शाह अफरीदी गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता देंम कि हाल ही में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज पिता बने हैं और एशिया कप 2023 के दूसरे ग्रुप मुकाबले में वह खेल भी नहीं सके थे. अब बुमराह वापस टीम के साथ जुड़ चुके हैं और आज भारत की प्लेइंग 11 टीम में भी शामिल थे. मैच हालांकि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका लेकिन मैच के बाद शाहीन अफरीदी ने माहौल बना दिया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पहली बार पिता बनने पर बधाई दी और उनके बेटे के लिए गिफ्ट भी दिया.
ये भी पढ़ें: ईधर कोलंबो में शाहीन और शाबाद की हो रही थी कुटाई, उधर कसिनो निकल गए ये दो पाकिस्तानी
एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें कल एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगी. यह मैच वहीं से शुरू होगा, जहां आज रोका गया था. पहले दिन रोहित शर्मा पूराने रंग में नजर आए तो शुभमन गिल ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी. इसके अलावा एक और मूमेंट रहा जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. शाहीन अफरीदी और जसप्रीत बुमराह की दोस्ती की वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में शाहीन अफरीदी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से कहते हुए दिखाए दे रहे हैं कि "भाई बहुत-बहुत मुबारक हो, शहजादे के लिए छोटा सा गिफ्ट, अल्लाह उसे खुश रखें और वो नया बुमराह बने."
कोहली और राहुल हैं नाबाद
प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच अब कल दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके मायने हैं कि कल खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए. रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े. दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुमराह के बेटे के लिए शाहीन अफरीदी ने दिया खास गिफ्ट, वीडियो में कही दिल छू देने वाली बात