डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला समाप्त हो गया है लेकिन क्रिकेट इतिहास से दो सबसे महान खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ गई है. भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई और वनडे वर्ल्डकप में ग्रीन आर्मी के खिलाफ लगातार 8वीं जीत हासिल की. इस मुकाबले से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक ट्विट किया था, मैच के बाद कोई और नहीं बल्कि सचिन ने अपने जवाब से शोएब अख्तर की बोलती बंद कर दी है.
ये भी पढ़ें: 30 साल बाद भी वनडे वर्ल्डकप में भारत का दबादबा जारी, लगातार 8वीं बार पाकिस्तान को धूल चटाई
अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर का मिडिल स्टंप उंखाड़ दिया था. शोअए अख्तर ने सचिन को आउट करने बाद जश्म मनाने वाली फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "अगर कल कुछ ऐसा करना है तो. ठंड रख." इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और 7 विकेट से हराकर वर्ल्डकप में उनके खिलाफ लगातार 8वीं और इस वर्ल्डकप में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की.
My friend, aap ka advice follow kiya aur sab kuch billlkoool THANDA rakha….😋 https://t.co/fPqybTGr3t
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 14, 2023
इस मैच के खत्म होते ही सचिन ने ट्विट कर अख्तर को करारा जवाब दिया. सचिन ने शोएब अख्तर की बोलती बंद करते हुे लिखा, "मेरे दोस्त आपका एडवाइज फॉलो किया और बिल्कुल ठंडा रखा."
भारत की पाक पर लगातार 8वीं जीत
आपको बता दें कि भारतीय टीम और पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार 8वीं जीत हासिल की है. वनडे वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार 1992 में आमने सामने हुई थीं, जहां भारत ने 76 रन से मुकाबला अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने 1996 वर्ल्डकप में 124, 1999 में 180 रन से हराया था. 2003 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को भारत ने 8 विकेट से धोया था. 2007 में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान भी पहले दौर से बाहर हो गई थीं. 2011 में भारत ने 9 विकेट से पाकिस्तान को हराया. 2015 में 89 रन से और 2019 में 228 रन से धोया था.
अहमदाबाद में भारत ने फिर बोला हल्ला
अहमदाबाद में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही लेकिन भारतीय गेंदबाजों की आंधी आने के बाद वे 191 पर ही सिमट गए. बाबर आजम के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. यहां तक की आखिरी के 7 में से 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 192 रन के लक्ष्य को रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेल और आसान बना दिया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऊधर पाकिस्तान को भारत ने धोया, इधर सचिन ने अख्तर की कर दी बोलती बंद