आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद चल रहा है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के राजनीति रिश्त कुछ ठीक नहीं है, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम काफी सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है. इस बार भी भारतीय सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है और साफ इंकार कर चुकी है. वहीं अब पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विचार कर रही है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है या फिर टूर्नामेंट कहीं और शिफ्ट होता है, तो पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. हालांकि पाक सरकार इस मसले को काफी गंभीरता से ले रही है. पीसीबी ने पुष्टि की थी कि आईसीसी ने ई-मेल के जरिए बता दिया है कि भारत-पाकिस्तान नहीं जाएगा.
बीसीसीआई को दे दी धमकी?
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें साल 2008 के बाद से सिर्फ आईसीसी इवेंट या एशिया कप टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से भिड़ती हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने और न भेजने की जिम्मेदारी भारतीय सरकार पर छोड़ दी थी. हालांकि भारतीय सरकार ने टीम इंडिया को भेजने से साफ इंकार कर दिया है, जिसके बाद पीसीबी ने भी अपडेट दिया है और बताया है कि वो अगले आईसीसी या किसी भी मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भारत के साथ कोई भी मैच नहीं खेलेंगे. हालांकि अगर नॉकआउट मैच में मुकाबला पड़ता है, तो उसे रद्द माना जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत आई थी पाक टीम
आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत ने की थी, जिसके लिए सभी टीमों ने भारत शिरकत की थी. हालांकि पहले तो पाकिस्तान ने भारत आने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में टीम को यहां आकर खेलना पड़ा था. उस वक्त भी ऐसी बातें हुई थी कि जैसे पाकिस्तान भारत आई है, वैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत भी पाकिस्तान आए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बनेंगे Axar Patel? मेगा ऑक्शन से पहले हुआ बड़ा खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ICC-BCCI को PCB ने दी धमकी? अब पाक टीम नहीं खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी समेत मल्टी नेशनल टूर्नामेंट