आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजी को खूब धुनाई की थी और दमदार शतक जड़ा था. लेकिन पाकिस्तान की ये हार पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों और फैंस को हज्म नहीं हुई है. वहीं अब आईसीसी से अपील हुई है कि अगली बार से भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा जाए. 

अलग-अलग ग्रुप में रखने की हुई अपील

पाकिस्तानी मीडिया चैनल द डॉन के पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने आईसीसी से अपील करते हुए कहा, "मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फैन होने नाते आईसीसी से अपील करता हूं कि अगली बार से भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने की कृपा करें. हम हर साल हार नहीं झेल सकते हैं. अगर ऐसा नहीं संभव है, तो कम से कम इन जैसे बड़े मुकाबले से होने वाले मुनाफे का कुछ हिस्सा पाकिस्तानी फैंस में बांट दिया करें. इससे अस्पताल जाकर अपना इलाज करवा सकें. क्योंकि ये सालाना बेइज्जती अब हमसे बर्दाश्त नहीं होती है." 

2017 के बाद से नहीं जीता पाकिस्तान

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. लेकिन उसके बाद से पाकिस्तान एक भी वनडे मुकाबला नहीं जीत सका है. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैचों में भिड़ चुकी हैं. लेकिन इसमें से 6 बार भारत ने जीत दर्ज की है और एक मैच बेनतीजा रहा था. 

ऐसा रहा मुकाबला

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवरों में 241 रन बनाए थे और टीम ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए सऊद शकीन ने 62 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवरों में टारगेट चेज कर दिया. विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा था. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी विलेन? देखें कैसी है रावपिंडी की पिच

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak pakistani fans urged icc to divided india vs pakistan by two groups icc champions trophy 2025 know whole details
Short Title
ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने की उठी मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत बनाम पाकिस्तान
Caption

भारत बनाम पाकिस्तान 

Date updated
Date published
Home Title

ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखने की उठी मांग, दुबई में हार के बाद बौखलाया पाक
 

Word Count
420
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Pakistan: भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी फैंस बौखला गए हैं और आईसीसी से दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखने की अपील कर रहे हैं.