आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हुआ था और अब तक टूर्नामेंट के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. हालांकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. वहीं बात करें पाकिस्तान की तो, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट से बाहर होने की नौबत आ गई है. क्योंकि टीम ने अपना पला मुकाबला गंवा दिया था और अब एक मैच हारते ही टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की रेस बाहर हो जाएगी. आइए जानते हैं कि पूरा समीकरण क्या है. 

पाकिस्तान पर है डबल प्रेशर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ही ग्रुप में 4-4 टीमें है. ऐसे में एक टीम को कुल 3 मुकाबले खेलने होंग. ऐसे में अब पाकिस्तान पर डबल प्रेशर है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान मैच का प्रेशर सभी खिलाड़ियों पर रहता है. लेकिन इस बार पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर ज्यादा प्रेशर है. क्योंकि टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान डबल प्रेशर को हेंडल कर पाएगी या नहीं.   

क्या टीम इंडिया कर पाएगी क्वालीफाई?

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और अपना नेट रन रेट भी अच्छा कर लिया है. ऐसे अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हार भी जाता है, तो टीम के पास क्वालीफाई करने का एक और रास्ता बचेगा. टीम इंडिया को पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. अगर भारत पाकिस्तान से हारता है, तो उसे हर हाल में न्यूजीलैंड से जीतना ही होगा.  

कैसी है अंक तालिका?

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं. वहीं अंक तालिका में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर हैं. टीम ने 1 मैच खेला और जीत दर्ज की है. वहीं टीम इंडिया भी 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा बांग्लादेश तीसरे स्थान पर और पाकिस्तान चौथे स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भूखे रहेंगे मोहम्मद शमी, जानें क्या है वजह

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs pak pakistan will out of champions trophy 2025 after lost against india know details india vs pakistan ct 2025 points table
Short Title
भारत के खिलाफ पाकिस्तान पर होगा 'डबल प्रेशर', टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Pakistan
Caption

India vs Pakistan

Date updated
Date published
Home Title

भारत के खिलाफ पाकिस्तान पर होगा 'डबल प्रेशर', चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा; जानें पूरा समीकरण

Word Count
387
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Pakistan: भारत के खिलाफ डबल प्रेशर में पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरने वाली है. टीम का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा है.