आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है, जो दुबई में भारतीयसमयानुसार दोपहर 2.30 से खेला जाएगा. इस मैच के लिए टॉस 2 बजे होगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि मेजबान टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत काफी खराब रही है. क्योंकि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं भारत ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था. वहीं अब भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी तैयारियां भी जुट गई हैं. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के लिए एक खास प्लान भी बनाया है.
तीन घंटे तक पाकिस्तान ने किया अभ्यास
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने नेट में खूब पसीना बहाया है. पाकिस्तान जीत के लिए हरमुमकिन कोशिश करने वाली है. क्योंकि मेजबान टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन घंटे तक अभ्यास किया है. कप्तान मोहम्मद रिजवान को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने 20 मिनट तक विस्तारित बल्लेबाजी सत्र लिया है.
Practice under lights 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 21, 2025
Gearing up for Game No. 2️⃣#ChampionsTrophy | #PAKvIND | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/VM2og8G0jr
मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने किसे बनाया विशेष कोच
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर को विशेष कोच बनाया है. अभ्यास के दौरान मुदस्सर को पाकिस्तान टीम के साथ दुबई में देखा गया था. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काफी समय भी बिताया. बता दें कि मुदस्सर इससे पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच की भुमिका निभा चुके हैं.
टीम इंडिया ने नहीं किया अभ्यास?
गौरतलब है कि खबर लिखने तक टीम इंडिया की अभ्यास सत्र को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है और न ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के अभ्यास करते हुए फोटो या वीडियो शेयर की है. हालांकि टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीत लिया है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया होगा. शुभमन गिल ने शतक जड़ा था और वहीं केएल राहुल भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पिछली बार कब हुई थी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? किस टीम ने अपने नाम किया था मुकाबला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs Pakistan-champions trophy 2025.
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने बनाया खास प्लान, जानें कैसी चल रही है दोनों टीमों की तैयारियां?