दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी कह चुके हैं कि विराट कोहली इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. लेकिन उसके बाद भी उनकी तुलना किसी अन्य क्रिकेटर से होती रहती है. हालांकि विराट कोहली की सबसे ज्यादा तुलना पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम से होती रहती है. पड़ोसी मुल्क में अक्सर इसकी चर्चा होती है और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर भी कह चुके हैं कि विराट का बाबर से तुलना गलत है. इस बीच पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने भी विराट और बाबर की तुलना पर बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर प्रेडिक्टा शो बात करते हुए कहा, "विराट कोहली इस दौर के सबसे महान खिलाड़ी हैं. मुझे हंसी आती है, जब बाबर आजम, स्टीव स्मिथ या जो रूट से उनकी तुलना होती है. हम विराट की तुलना किसी भी बल्लेबाज से नहीं कर सकते हैं. उन्होंने अपने देश के लिए कई मैच जिताए हैं, जो किसी और खिलाड़ी के लिए संभव नहीं है. ये सिर्फ एक फॉर्मेट की बात नहीं है बल्कि तीनों फॉर्मेट की बात है. वो इस पीढ़ी के बेस्ट बल्लेबाज है."
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली के काम की नैतिकता उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करती है. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 में उनका खराब दौर गया. लेकिन उसके बाद उन्होंने दमदार वापसी और लगातार 10 साल क्रिकेट पर रूल किया है. ये कोई आम बात बिल्कुल भी नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उनका विकेट ही हमारी जीत बन सका था. अगर हम उन्हें आउट नहीं कर पाते, तो हमे फाइनल में पक्का हार झेलनी पड़ती. हम सभी जानते हैं कि विराट के रन चेज में क्या आंकड़े हैं."
यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड पर होंगी Virat Kohli की नजरें, बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Virat Kohli और Babar Azam की तुलना पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का दिलचस्प बयान, जानें क्या कहा