आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद रहा है. जैसे-तैसे टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर पहुंचा और विवाद कम हुआ था. लेकिन अब फिर से एक नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि कराची स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं लगा है, जबकि अन्य देशों के झंडे लगे हैं. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं पीसीबी ने क्या कहा है.
पीसीबी ने तिरंगे पर तोड़ी चुप्पी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय झंडे को लेकर एक खुलासा किया है. बोर्ड ने बताया है कि आईसीसी ये निर्देश आया है और मुकाबले के दौरान केवल चार झंडे ही फहराए जाएंगे. पीसीबी के प्रवक्ता ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, आईसीसी ने ये सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैच के दिन केवल 4 ही झंडे फहराए जाएंगे. एक इवेंट अथॉरिटी यानी आईसीसी, दूसरी पीसीबी और फिर मैच के दिन दोनों टीमों के झंडे होंगे.
कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
आपको बता दें कि पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 फरवरी को खेलेगी. वहीं भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगा. उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला दुबई में खेला जाना है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. वहीं अगर फाइनल में टीम इंडिया प्रवेश करती है, तो फाइनल में दुबई में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
- 19 फरवरी - पाकितान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
- 20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (कराची)
- 22 फरवरी - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
- 23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)
- 25 फरवरी - साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (रावलपिंडी)
- 26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
- 27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)
- 28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
- 1 मार्च- इंग्लैंड बनाम साउछ अफ्रीका (कराची)
- 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)
- 4 मार्च- सेमीफाइनल-1 (दुबई)
- 5 मार्च- सेमीफाइनल-2 (लाहौर)
- 9 मार्च- फाइनल (लाहौर) (अगर भारत क्वालीफाई करेगी को फाइनल दुबई में होगा)
- 10 मार्च- रिजर्व डे
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बीसीसीआई ने लांच की न्यू जर्सी! पाकिस्तान से है खास कनेक्शन, बोर्ड ने शेयर की फोटोज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025-IND vs PAK
भारतीय झंडे को लेकर PCB ने तोड़ी चुप्पी, अब किसके सिर फोड़ा ठीकरा; जानें पूरा मामला