भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से एक और नई शर्त रख दी है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में हैं और बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने साफ मना कर दिया है. इसके बाद टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत होगा. यानी भारत के सभी मैच दुबई में होंगे और अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में प्रवेश करता है, तो वो भी दुबई में आयोजित होंगे. लेकिन इससे पहले पीसीबी ने आईसीसी के सामने एक और शर्त रख दी है. आइए जानते हैं कि इस बार बोर्ड ने क्या शर्त सामने रखी है.
आईसीसी के सामने रखी नई शर्त
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल कल यानी बुधवार को आ सकता है. लेकिन इससे पहले ही पीसीबी ने आईसीसी से एक नई शर्त रख दी है. पीसीबी ने इस बार आईसीसी से कथित तौर पर भविष्य के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के लिए हाईब्रिड मॉडल पर लिखित आश्वासन मांगा है. क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के सभी मैच दुबई में कराने की बात स्वीकार की है, जिसके बाद पीसीबी ने भी शर्त रखी थी कि अब 2031 तक होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करता है, तो पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करेगी और हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगी.
सूत्रों ने सोमवार को आईएएनएस से बताया, "पीसीबी भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए आईसीसी से हाईब्रिड मॉडल के संबंध में लिखित आश्वासन चाहता है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बुधवार तक निर्णय आने की संभावना है." इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक खेला जाएगा. इसमें 4-4 टीमों के दो ग्रुप होंगे. दोनों ग्रुप में से टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी.
यह भी पढ़ें- Jay Shah के बाद किसने ली BCCI सचिव की कुर्सी? बोर्ड अध्यक्ष ने इस पूर्व क्रिकेटर को दिया जिम्मा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान की खत्म नहीं हो रही 'नौटंकी', Champions Trophy से पहले ICC के सामने फिर रखी शर्त