आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी विवाद चल रहा है. दरअसल, टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. ऐसे में पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल का ऑफर मान लिया है. लेकिन पीसीबी ने आईसीसी के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी है. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दे दिया है. आइए जानते हैं कि रावलपिंडी एक्सप्रेस ने क्या कहा है. 

शोएब अख्तर ने कही ये बात

शोएब अख्तर ने कहा, आपको मेजबानी के अधिकार और रिवेन्यू के लिए भुगतान मिल रहा है. ये काफी ठीक है. हम सभी इसे समझते हैं. पाकिस्तान का भी कहना बिल्कुल सही है. उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाई रखनी चाहिए थी. जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए काबिल हो जाते हैं और वो यहां आने के लिए तैयार नहीं होते. ऐसे में उन्हें हमारे साथ राजस्व शेयर करना चाहिए. ये एक अच्छा कॉल है. 

उन्हें वहीं मारके आओ- अख्तर

शोएब अख्तर का मनना है कि पीसीबी को पाकिस्तानी टीम को आईसीसी इवेंट के लिए भविष्य में भारत भेजना चाहिए. लेकिन आपको ऐसी सोच रखनी चाहिए कि उन्हें उनके घर में हराकर आएं. उन्होंने कहा, आने वाले समय में भारत से खेलने को लेकर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और हमें वहां जाना चाहिए. मैंने हमेशा से कहा है कि भारत जाओ और उन्हें वहीं हराकर आओ. भारत में खेलो और उन्हें वहीं मार के आओ. मैं समझता हूं कि हाईब्रिड मॉडल पहले ही साइन किया जा चुका था. 

पीसीबी ने रखी बड़ी शर्त

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बोर्ड मीटिंग रखी थी. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल के लिए हामी कर दी है. लेकिन इसके साथ पीसीबी ने एक बड़ी शर्त भी सामने रख दी है. दरअसल, पीसीबी ने कहा कि भविष्य में अगर कोई भी आईसीसी इवेंट्स भारत में होती है, तो पाकिस्तान की टीम हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने मुकाबले खेलेगी.

यह भी पढ़ें- जय शाह ने शुरू किया ICC अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार, ऐसा करने वाले बने 5वें भारतीय

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs pak former pacer Shoaib Akhtar on icc champions trophy 2025 controversy india vs Pakistan pcb bcci
Short Title
'उन्हें वहीं मारकर आओ...', Champions Trophy विवाद पर Shoaib Akhtar का बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc champions trophy 2025
Caption

icc champions trophy 2025

Date updated
Date published
Home Title

'उन्हें वहीं मारकर आओ...', Champions Trophy विवाद पर Shoaib Akhtar का बड़ा बयान
 

Word Count
407
Author Type
Author
SNIPS Summary
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंजबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद पर एक बड़ा बयान दे दिया है.