डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है. टूर्नामेंट के सबसे बड़े गेम में से एक ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे इंग्लैंड के Edgbaston, Birmingham, में  शुरू होगा. मैच के शुरू होने से पहले आइए डालते हैं एक नजर कुछ जरूरी फैक्टर्स पर जो डिसाइड करेंगे मैच में आखिर किसकी होगी जीत और किसकी हार. साथ ही ये भी जानेंगे कि दोनों टीमों के कौन से प्लेयर्स हैं बेहतरीन फॉर्म में और कैसी होनी चाहिए फैंटेसी ड्रीम  11 टीम  (Fantasy dream 11 Prediction Team)...

दोनों ही टीमों की शुरुआत हुई हार के साथ

टूर्नांमेंट की शुरुआत भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए ही अच्छी नहीं रही. जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. वहीं पाकिस्तान को बारबाडोस ने हराया. लेकिन इन दोनों ही मैच में भारत और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसमें भारत की ओर से रेणुका सिंह, हरमनप्रीत कौर और शैफाली वर्मा का नाम है. जब कि पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना और निदा डार उनकी टॉप परफॉर्मिग खिलाड़ी रहीं. 

यह भी पढ़ें: 31 जुलाई को होने वाले भारत के मुक़ाबलों का पूरा शेड्यूल, इन खेलों से आ सकता है पदक 

मैच में किसका पलड़ा भारी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. मैच हर समय पर भारत के हक में ही मालूम पड़ता दिखा था. लेकिन आखिरी 5 ओवर्स में ये पलट गया था और टीम इंडिया मैच हार गई थी. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 52 रन बनाए थे. वहीं शैफाली ने 48 रन ठोके थे और रेणुका सिंह ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे. 

अब बात करे पाकिस्तान की तो उनका पलड़ा भारत के खिलाफ हल्का मालूम पड़ता है. पाकिस्तान बारबाडोस के खिलाफ 144 रन भी चेज नहीं कर पाई थी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन ही हना सकी थी. टीम के लिए निदा डार ने 31 गेंदों पर 50 रनों की अच्छी पारी खेली थी. जब कि फातिमा सना ने दो विकेट लिए थे. इसके अलावा पाकिस्तान और भारत के बीच खेले गए पिछले पांच टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान, भारत को सिर्फ एक मैच में ही मात दे सकी.

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया को दे दी पाक खिलाड़ी ने चेतावनी, मुंहतोड़ जवाब देंगी भारत की बेटियां, देखें वीडियो

दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अगर ड्रीम 11 टीम (Dream 11 team) बनाई जाए, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकती है
 
बल्लेबाज: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, आलिया रियाज
ऑलराउंडर: हरमनप्रीत कौर, निदा डार, दीप्ति शर्मा
गेंदबाज: रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, फातिमा सना, डायना बेग
विकेटकीपर: मुनीबा अली

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ind vs Pak Fantasy 11 dream team predictions know everything about india w vs pakistan w t20 match schedule an
Short Title
Ind vs Pak, CWG 2022: कौन से खिलाड़ी हैं फॉर्म में और कैसी होनी चाहिए परफेक्ट प्
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND W vs Pak W
Caption

भारत बनाम पाकिस्तान टी20

Date updated
Date published
Home Title

Ind W vs Pak W CWG 2022: कौन से खिलाड़ी हैं फॉर्म में और कैसी होनी चाहिए परफेक्ट प्लेइंग 11, जानें हर एक बात