आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसको लेकर विवाद चल रहा है. क्योंकि इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. हालांकि आईसीसी ने बीसीसीआई की हाईब्रिड मॉडल की शर्त मान ली है. उसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में होंगे. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने बिना नाम लिए भारत पर हमला किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
भारत पर किया हमला
पीटीआई के अनुसार, मोहसिन नकवी ने कहा, "सरहद पार बैठे कई लोग ऐसे हैं, जो कहते रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान के बाहर कहीं दूसरे देश में शिफ्ट कर देना चाहिए. हमारे मैदान और व्यवस्था में छोटी-छोटी कमी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिलेंगा. हम टूर्नामेंट में सभी टीमों का स्वागत करेंगे. इसके अलावा टीमों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे और व्यवस्था का भी खास ख्याल ध्यान देंगे. पीसीबी टूर्नामेंट के लिए दिन रात मेहनत कर रही है कि टूर्नामेंट अच्छी तरह से पाकिस्तान में पूरा हो सकें. लेकिन मैं ये ऐलान कर सकता हूं कि हम अब ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बिल्कुल तैयार हैं."
टूर्नामेंट के लिए पीसीबी ने टीम का कर दिया ऐलान
पाकिस्तान ने शुक्रवार 31 जनवरी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. पीसीबी ने 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. इस टीम की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे. हालांकि इस टीम में 2017 वाले चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल हैं. टीम में फखर जमन भी शामिल हैं. वहीं स्टार बल्लेबाज सैम अय्यूब चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके. इसके अलावा फहीम अशरफ की भी टीम में वापसी हुई है.
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या होता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट? जिसपर Jos Buttler ने उठाए सवाल, जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025
PCB चेयरमैन ने भारत पर बोला हमला? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान से आया बड़ा अपडेट