डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान पिछले सीजन की उपविजेता है तो भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही थी. हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है तो पाकिस्तान को सिर्फ दो बार खिताबी जीत नसीब हुई है. हालांकि जब दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती हैं तो आंकड़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता. 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होने वाली हैं. इस मैच में कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज हुआ पाकिस्तान का मुरीद, बाबर आजम की टीम के लिए मुंह से बरसाए फूल
भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर तीन स्पिनर गए हैं. रवींद्र जडेजा का मैच खेलना तय है. अब बचे अक्षर पटेल और कुलदीप यादव. अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय से जब भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है, उसका भरपूर फायदा उठाया है और टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया है. दूसरी ओर कुलदीप यादव को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कई साल हो गए लेकिन टीम में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत है.
ऐसे में रोहित शर्मा अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से किसी एक को ही चुनेंगे. रोहित की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं. हालांकि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अपने दोनों गेंदबाजों को आजमाना चाहेंगे.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसीद्ध कृष्णा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चाह कर भी इस विकेट लेने वाले खिलाड़ी को नहीं खिलाएंगे रोहित