डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाएं हाथ में चोट लगने की आशंका जताई जा रही है. बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के एशिया कप के सुपर चार मैच के दौरान नसीम को चोट लगी. बांग्लादेश की पारी के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद नईम को गेंदबाजी की जिन्होंने गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया. नसीम ने गेंद को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर गोता लगाया. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना हाथ पकड़ लिया और उन्हें दर्द में देखा गया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से क्यों संभलकर खेलता है भारत, ये आंकड़े देख आ जाएगा समझ
टीम फिजियो तुरंत उपचार के लिए मैदान में आए जबकि नसीम मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट तक जमीन पर लेटे रहे. हालांकि नसीम की चोट का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रविवार को कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले इससे पाकिस्तानी खेमे में चिंता बढ़ गई है. साथ ही अगले महीने से भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप होने के कारण नसीम की चोट से पाकिस्तान की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं. नसीम ने पाकिस्तान के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तीन मैचों में 4.29 की इकोनॉमी दर से पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 36 रन देकर तीन विकेट लिए.
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील और उसामा मीर.
एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और मोहम्मद शमी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ind vs pak asia cup 2023 naseem shah likely to miss india pakistan match in super 4 babar azam rohit sharma
भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान पर टूट पड़ा संकट का बादल