डीएनए हिंदी: क्रिकेट जगत को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वो आज होने वाला है, जी हां, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान (Ind Vs Pak T20i Match) मुकाबला. अगर मंच वर्ल्ड कप हो तो कहने ही क्या. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 का आज सबसे अहम मुकाबला होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार इंडिया और पाक के बीच दोपहर डेढ़ बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वैसे वर्ल्ड कप का इतिहास उठाकर देखें (वनडे और टी20 दोनों) तो दोनों टीमें आपस में 13 बार आपस भिड़ चुकी हैं. जिनमें से पाकिस्तान सिर्फ एक बार जीत हासिल कर सकी है. पिछली बार साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. ताज्जुब की बात तो ये है कि इन 13 मैचों में 7 बार भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की और पाकिस्तान टीम एक भी बार नहीं जीत हासिल कर सकी. 

1992 से शुरू हुई थी वर्ल्ड कप राइवलरी की शुरुआत 
भले ही भारत और पाक की क्रिकेट राइवलरी दशकों पुरानी हो, लेकिन वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने सामने पहली बार साल 1992 में दिखाई दिए थे. वो वर्ल्ड कप भले ही पाकिस्तान ने इमरान खान की अगुवाई में जीता हो, लेकिन भारत के साथ हुए मुकाबले में पाक की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भारत की टीम को 43 रन से जीत हासिल हुई थी. जिसके बाद 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. 1992 से लेकर 1999 तक तीनों वर्ल्ड कप कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की थी.

Ind Vs Pak: भारत-पाक मैच के बारे में बार्मी आर्मी ने कहा- नाम भी नहीं सुना कभी, फैंस ने लगाई जोरदार क्लास 

गांगूली की टीम का भी सामना नहीं कर सकी थी पाक 
उसके बाद 2003 के वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान टीम का महामुकाबला खेला गया. सेंचुरियन के मैदान में सईद अनवर ने भारत के खिलाफ शतक लगाया और 273 रन बना डाले. पाकिस्तान की बॉलिंग लाइनअप देखकर पहली बार ऐसा लगा था कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को हरा देगा, लेकिन सचिन तेंदुलकर की 92 रन की पारी ने पाकिस्तान की वर्ल्ड फेमस बॉलिंग अटैक को तबाह कर दिया और बाद में युवराज सिंह के अर्धशतक से भारत ने वो मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. 

Ind Vs Pak: भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने के लिए रिजवान की तैयारी, खास शॉट पर बहाया पसीना

फिर शुरू हुआ धेनी ऐरा 
जब भी क्रिकेट में इंडिया और पाकिस्तान की राइवलरी का इतिहास लिखा जाएगा उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा होगा . इसका कारण भी है, धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप में भारत ने पाक टीम को सबसे ज्यादा शिकस्त दी है. जिसकी कहानी 2007 के टी20 वर्ल्ड कप से शुरू हुई और 2016 तक बादस्तूर जारी रही. 2007 में लीग मुकाबले के साथ फाइनल मुकाबला दोनों भारत ने जीते. उसके बाद 2011 का वनडे वर्ल्ड कप आया जिसमें भारत चैंपियन बना था और पाकिस्तन के खिलाफ हुए मैच में भारत 29 रन से जीता था. 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 8 विकेट से जीत हासिल हुई थी. 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत एक बार फिर पाक के खिलाफ 7 विकेट से जीता था. 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाक को 76 रन से मात दी थी. साल 2016 में धोनी ने वर्ल्ड कप की अगुवाई की थी और इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत 6 विकेट से जीता था. 

Ind Vs Pak MCG Weather: महामुकाबले में मौसम बनेगा विलेन? जानें आज कैसा है मेलबर्न के मौसम का हाल

वर्ल्ड कप में भारत आखिरी बार 2019 में जीता 
भारत और पाकिस्तान बाइलेटरल मुकाबले नहीं खेलते हैं. दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के सामने नजर आती हैं. साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद दोनों टीमें पिछले साल हुए 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामने दिखाई दिखाई दी थीं, जिसमें पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबलों में पाकिस्तान की पहली और इकलौती जीत है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND Vs PAK: From 1992 to 2021… When India and Pakistan clashed in World Cup, results 
Short Title
IND Vs PAK: 1992 से 2021 तक… वर्ल्ड कप में जब भिड़े भारत-पाक तो ऐसा रहा परिणाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs pakistan
Date updated
Date published
Home Title

IND Vs PAK: 1992 से 2021 तक… वर्ल्ड कप में जब भिड़े भारत-पाक तो ऐसा रहा परिणाम