भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की घरेलु सीरीज खेलनी है. टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया था. हालांकि टीम के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज काफी खास होने वाली है. क्योंकि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर है. ऐसे में टीम को टॉप पर बने रहने के लिए कीवी टीम को शिकस्त देनी होगी. वहीं इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा बेंगलुरु पहुंच चुके हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. रोहित के बाद अब विराट कोहली भी बेंगलुरु रवाना हो गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुंबई से बेंगलुरु रवाना हुए विराट कोहली
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर हैं और उनका लुक भी काफी शानदार दिख रहा है. काले चश्मे लगाए और हाथ में टैब पकड़े हुए हैं. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 47 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए थे. विराट भी टेस्ट के लिए जल्द ही अभ्यास शुरू कर सकते हैं.
Virat Kohli on his way to Bengaluru from Mumbai for New Zealand Test series. 🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2024
- The King returns to his kingdom.pic.twitter.com/Kg3D4gw8zd
रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में शुरू किया अभ्यास
रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले उनका एक वीडियो एयरपोर्ट पर भी नजर आया था. रोहित ने भी बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत की थी और तेजी से रन बनाए थे. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसा देखने को मिल सकता है.
Captain Rohit Sharma started practicing before the test series at Chinnaswamy stadium.🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 13, 2024
Boss working hard for rule once again @ImRo45 🐐🔥 pic.twitter.com/6NF0yGYq66
ऐसा रहा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर तक खेला जाना है. इसके अलावा तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक खेला जाएगा. पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम होगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय-न्यूजीलैंड की टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), टिम साउदी और विल यंग.
यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: Babar Azam पर गिरी गाज, पहले गई कप्तानी अब टीम से होंगे बाहर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs NZ Test: रोहित शर्मा के बाद बेंगलुरु रवाना हुए Virat Kohli, टेस्ट सीरीज के लिए शुरू किया अभ्यास