डीएनए हिंदी: भारत को टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) इतिहास की सबसे बड़ी जीत (Largest Margin of Victory By Runs in T20) दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय छाए हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series 2023) में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता. पंड्या का मानना है कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता विकसित हो गई है और उन्हें टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तरह भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं है. बता दें कि पंड्या को आतिशी बल्लेबाजी के जाना जाता है लेकिन हाल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पंड्या ने गेंदबाजी के साथ पिच पर रुककर बल्लेबाजी भी की. 

'बेटा जब तू अंडर 19 खेलता था तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था', Virat Kohli के लिए ऐसा कहने वाला कौन है पाकिस्तानी गेंदबाज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुछ इसी तरह की भूमिका निभाया करते थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 168 रन की जीत के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने वाले भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ मुझे दूसरे तरीके से जिम्मेदारी लेनी है. जहां मैं हमेशा साझेदारी में विश्वास करता हूं. मैं अपनी टीम और दूसरे बल्लेबाज को अधिक भरोसा देना चाहता हूं कि कम से कम मैं वहां मौजूद हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक क्रिकेट खेला है. ऐसे में अनुभव से मैंने दबाव को झेलने के साथ हर परिस्थिति मे टीम में माहौल शांत रखने का तरीका सीख लिया है.’’ 

पंड्या करने वाले हैं बड़ा बदलाव

अपने बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘‘शायद मुझे अपना स्ट्राइक रेट कम करना होगा या नई चुनौती स्वीकार करनी होगी. मुझे इस तरह की भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं है जैसा की माही भाई करते थे.’’ हार्दिक ने 87 टी20 मैचों में 142.17 के स्ट्राइक रेट से 1271 रन बनाए हैं. हार्दिक ने कहा, ‘‘इमानदारी से कहूं तो मुझे छक्के लगाना पसंद है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको बेहतर होते रहना होता है. मुझे कुछ और भूमिका निभानी है और मैं बल्लेबाजी के समय साझेदारी में विश्वास करता हूं. भारत ने तीसरे टी20 में शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल की नाबाद 126 रन की पारी के बदौलत भारत ने चार विकेट पर 234 रन बनाए और बाद में न्यूजीलैंड की पारी को 66 रन पर समेट कर 168 रन की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs nz t20 hardik pandya recalls ms dhoni captaincy after beating new zealand in 3rd t20 ahmedabad
Short Title
‘धोनी गए अब जिम्मेदारी मेरे पर है’, माही के साथ अपनी तुलना कर रहे पंड्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs nz t20 hardik pandya recalls ms dhoni captaincy after beating new zealand in 3rd t20 ahmedabad
Caption

ind vs nz t20 hardik pandya recalls ms dhoni captaincy after beating new zealand in 3rd t20 ahmedabad

Date updated
Date published
Home Title

‘धोनी गए अब जिम्मेदारी मेरे पर है’, माही के साथ किस बात पर अपनी तुलना कर रहे हार्दिक पंड्या?