डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill 100) के बल्ले से दनादन रन बरस रहे हैं. भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ ODI) वनडे में उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. इस शतक के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन का बड़ा रिकर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. अब वह भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 19 पारियों में यह कीर्तिमान रच दिया है.
Shubman Gill Fastest 1000
शुभमन गिल को टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है और इस बल्लेबाज के बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. उन्होंने लगातार दूसरा शतक लगाया है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे (Ind Vs SL ODI Series) में भी उन्होंने शतक लगाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी छोर पर गिल डटे रहे और शानदार शतक लगाया है.
💯📸@ShubmanGill
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Live - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/rEmRg6BzJa
शतक के साथ ही गिल ने विराट कोहली और शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विश्व में सबसे तज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड फखर जमान के नाम है. गिल अब दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: स्पिन के आगे फिर चकराए Virat Kohli, सेंटनर की गेंद पर दिया हैरान करने वाला रिएक्शन, वीडियो
Milestone 🚨 - Shubman Gill becomes the fastest Indian to score 1000 ODI runs in terms of innings (19) 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Live - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/D3ckhBBPxn
विराट कोहली और शिखर धवन से विस्फोटक हैं गिल
विराट कोहली और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पछाड़कर गिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 19 पारियों में गिल ने 1000 रन बनाए हैं. विराट और शिखर को इस कीर्तिमान को छूने के लिए 24 पारियां लगी थीं. कप्तान रोहित शर्मा भी स्पष्ट कर चुके हैं कि शुभमन गिल ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग के लिए यह युवा खिलाड़ी ही विकल्प होगा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli को हल्का बताने वाले पत्रकार की इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की बोलती बंद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shubman Gill ने एक साथ किए 2 बड़े काम, रिकॉर्ड के बारे में जानकर आप भी कहेंगे 'भाई वाह'