डीएनए हिंदी: शुभमन गिल ने भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs NZ 3RD T20) तीसरे टी20 में अपने बल्ले से कमाल दिखाया है. टी20 में लगातार 2 मैच में असफल रहने के बाद तीसरे मैच में शानदार शतक जड़कर उन्होंने अपना लोहा मनवा लिया. पंजाब के युवा खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.
54 गेंदों में जड़ा शतक, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने यह शतक महज 54 गेंदों में ठोका है और यह सबसे कम इनिंग्स में लगाया गया शतक है. महज 6 पारियों में उनका पहला शतक आ गया है. इस सेंचुरी के साथ ही गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐒𝐇𝐔𝐁𝐌𝐀𝐍 𝐆𝐈𝐋𝐋 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
A brilliant innings from #TeamIndia opener as he brings up a fine 💯 off 54 deliveries.#INDvNZ pic.twitter.com/4NjIfKg7e1
गिल ने 100 रनों की इस पारी में 6 छक्के और 10 चौके भी लगाए और उन्होंने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की खूब खबर ली.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा एक और कीर्तिमान, विराट कोहली और रोहित शर्मा तो आसपास भी नहीं
भारत ने दिया न्यूजीलैंड को दिया 235 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में ही ईशान किशन का विकेट गिर गया था. टीम इंडिया ने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया है. हालांकि शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने इसके बाद शानदार अंदाज में मोर्चा संभाला और कीवी बल्लेबाजों की हवा टाइट कर दी. दोनों छोर से दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार चौके-छक्कों की बरसात कर दी. त्रिपाठी के आउट होने के बाद सूर्या ने भी कैमियो पारी खेली लेकिन कीवी गेंदबाजों की पिटाई में कोई कसर नहीं रही. हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए.
यह भी पढे़ं: Hanuma Vihari ट्विटर पर फाइटर से हो रहे ट्रेंड, कलाई टूटी तो एक हाथ से की बल्लेबाजी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shubman Gill 100: फिर कहर बनकर टूटे शुभमन गिल, 193 का स्ट्राइक, ठोके 10 चौके और 6 छक्के