डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे (Ind Vs NZ 3RD ODI) में टीम इंडिया के लिए एक नहीं बल्कि दो शतक आए. कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रनों की शानदार पारी खेली और शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा. हालांकि इन दो खिलाड़ियों की सेंचुरी के साथ ही जैकब डफी के स्पैल की भी चर्चा हो रही है. दरअसल यह कीवी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और महज 10 ओवर में उन्होंने 100 रन खर्च कर डाले. उन्होंने इस स्पैल में 3 विकेट भी लिए लेकिन उनकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम को काफी नुकसान जरूर हो गया.
10 ओवर में जैकब ने लुटा दिए 100 रन
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ जैकब डफी ने तीसरे वनडे में 10 ओवर डाले और इसमें 100 रन लुटवा दिए. यह ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड है जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. हालांकि 10 ओवर में उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का विकेट भी लिया. पंड्या का विकेट उन्होंने ऐसे वक्त में लिया जब वह खतरनाक लग रहे थे और 54 रन बना चुके थे. जैकब डफी ने अपने स्पेल में 7 छक्के, 9 चौके खाए. साथ ही 26 डॉट बॉल भी फेंकी और एक वाइड बॉल भी डाली.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana और harmanpreet kaur के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज की टीम
किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटवाने वाले न्यूजीलैंड बॉलर
105 रन, टिम साउदी बनाम भारत, 2009
105 रन, मार्टिन स्नीडन बनाम इंग्लैंड, 1983 (12 ओवर)
100 रन, जैकब डफी बनाम भारत, 2023
मैच की बात की जाए तो भारत मे गिल और रोहित शर्मा के शतक और फिर हार्दिक पंड्या के 54 रनों की बदौलत 385 रन ठोक डाले. क्लीन स्वीप से बचने के लिए न्यूजीलैंड को इस बड़े स्कोर को पार करना होगा जो कि लगभग नामुमकिन दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ मैच के दिन Rohit Sharma, Virat Kohli से ज्यादा Babar Azam की चर्चा, पढ़ें क्या है वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs NZ: मैच में दो नहीं बल्कि लगी तीन सेंचुरी, Rohit और Shubman के साथ इस गेंदबाज ने भी अजमाया हाथ