डीएनए हिंदी: श्रीलंका का टी20 और वनडे में सूपड़ा साफ करने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड (Ind VS NZ ODI) का सामना करने के लिए तैयार है. पहला वनडे मुकाबला बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर गेंदबाजों का जलवा रहता है या बल्लेबाज हावी रहते हैं? पिच का मिजाज और ग्राउंड से जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड्स की सारी डिटेल यहां जानें. इस मैदान पर टॉस की भी बड़ी भूमिका रहती है.
Ind Vs NZ Rajiv Gandhi International Stadium Pitch
पहला वनडे मुकाबला (Ind Vs NZ ODI) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद रहती है लेकिन 300+ हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद नहीं की जा रही है. रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 270 रन है. दूसरी पारी में भी औसतन 250 रन बन जाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजी विकल्प को देखते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने इन फरिश्तों को कहा, हमेशा के लिए कर्जदार हो गया हूं, जानें कौन है वह खास हस्ती
इस मैदान का औसत रन रेट भी 5.53 का ही है. पिछला मैच साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. टीम इंडिया को जीत के लिए 237 रन चेज करने में पसीने छूट गए थे और 49वें ओवर में जीत मिली थी. टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी.
ऐसी है दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, ड्वेन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.
यह भी पढ़ें: Sarfaraz Khan का सेलेक्शन नहीं होने पर छलका दर्द, 'मैं भी इंसान हूं, रात भर रोता रहा...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुलचा की फिरकी पर नाचेंगे कीवी बल्लेबाज या रोहित-विराट का चलेगा बल्ला, जानें हैदराबाद की पिच का हाल