आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां यानी ग्रपु स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, जो रविवार 2 मार्च को दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 से खेला जाएगा. ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले जब भारत और न्यूजीलैंड वनडे में भिड़ंत हुई थी, तो किस टीम ने बाजी मारी थी. उस मैच में 400 के करीब रन भी बोर्ड पर लगे थे. आइए जानते हैं कि पिछले वनडे मैच में किसने बाजी मारी थी?

पिछली बार कब हुई थी भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई थी. तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. टीम के लिए रोहित ने 29 गेंदों में 47, शुभमन गिल ने नाबाद 80, विराट कोहली ने 117, श्रेयस अय्यर ने 105 और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली. वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 327 रनों पर ही सिमट गई थी. टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 134 रन, केन विलियमसन ने 69 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रनों की पारी खेली थी. 

इस मैच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना कहर बरपाया था. उन्होंने 9.5 ओवरों में 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बुमराह, सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया था. वहीं कीवी टीम की ओर से टिम साउदी ने 3 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट चटकाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल में हो सकती है भिड़ंत

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए का हिस्सा है और उनके बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में भी खेला जा सकता है. दरअसल, दोनों टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और अगर दोनों ही अपना-अपना सेमीफाइनल जीतकर फाइनल तक पहुंच जाती है, तो फाइनल में एक बार फिर दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है.

यह भी पढ़ें- टॉप पर बने रहने के लिए होगी भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत, यहां ने चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम-11

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs nz live team india beat new Zealand by 70 runs in last odi match odi world cup 2023 semi final india vs new Zealand champions trophy 2025
Short Title
पिछली बार वनडे में भारत या न्यूजीलैंड किसने मारी थी बाजी, 400 के करीब बने थे रन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind vs NZ
Caption

Ind vs NZ 

Date updated
Date published
Home Title

पिछली बार वनडे में भारत या न्यूजीलैंड किसने मारी थी बाजी, 400 के करीब बना दिया था रन; देखें आंकड़े  

Word Count
392
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी बार वनडे मैच में किस टीम ने बाजी मारी थी. बोर्ड पर करीब 400 रन भी लग गए थे.