डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (Ind Vs NZ ODI) का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होल्कर स्टेडिम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले के दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है और अब भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर है. न्यूजीलैंड की टीम किसी भी तरीके से क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी और इसके लिए हर संभव कोशिश करेगी. अगर आप लाइव मैच या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ लेना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मुकाबला कब है?
Ind Vs NZ 3RD ODI मैच 24 जनवरी, मंगलवार को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची टीम इंडिया, दोस्त के लिए मांगी सूर्या और कुलदीप ने दुआ
India Vs New Zealand 3RD ODI मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच इंदौर के मशहूर होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. हिंदी, अंग्रेजी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ ले सकते हैं. अगर आपने स्टार स्पोर्ट्स चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव लुत्फ ले सकते हैं.
यह भी पढे़ं: हरारे में आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का निर्णायक मैच, पिच और बारिश से कितना बदलेगा गेम जानें यहां
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच की Live Streaming कहां देख सकते हैं?
मोबाइल या लैपटॉप पर आप इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी और आप वहां मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs NZ: इंदौर में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के लिए टीम इंडिया तैयार, घर बैठे यहां देखें लाइव मैच