डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (Ind Vs NZ 2ND T20) टीम इंडिया के नाम रहा है. पहले मैच में 21 रनों से मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस जीत के साथ भारत ने बेहतरीन कमबैक किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में थी. शुरुआती विकेट गिरने के बाद पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. गिरते-पड़ते कीवी टीम ने 99 रन 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में बनाए.
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
पहले वनडे में भारत की हार की एक वजह कमजोर गेंदबाजी थी. लखनऊ में (Ind Vs NZ 2ND T20) भारतीय गेंदबाजी अनुशासित रही और फील्डिंग भी अच्छी थी. सभी गेंदबाजों ने किफायती बॉलिंग की और अच्छी बात यह रही कि टीम के लिए कुल 6 गेंदबाजों ने विकेट निकाले. सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए. उन्होंने एक ही ओवर में 2 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. टीम को पहला ब्रेकथ्रू अनुभवी युजवेंद्र चहल ने दिलाया. कुलदीप, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा ने भी एक-एक विकेट लिया.
.@surya_14kumar hits the winning runs as #TeamIndia secure a 6-wicket win in Lucknow & level the #INDvNZ T20I series 1️⃣-1️⃣
— BCCI (@BCCI) January 29, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/p7C0QbPSJs#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/onXTBVc2Wu
यह भी पढ़ें: विश्व विजेता बनीं देश की बेटियां, पीएम मोदी से लेकर रोहित शर्मा तक सबने कहा, 'आप पर गर्व है'
न्यूजीलैंड ने छोटे स्कोर को डिफेंड करने की कोशिश की
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की भी तारीफ करनी होगी कि छोटे स्कोर को डिफेंड करने में कामयबा रहे. जिस मुकाबले के 20 ओवर से कई ओवर पहले खत्म होने की उम्मीद की जा रही थी उसे 20वें ओवर तक ले जाने में कामयाब रहे. 20वें ओवर में 6 रन बनाने में भी टीम इंडिया को संघर्ष करना पड़ा और 1 गेंद रहते भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही. कीवी गेंदबाजी का असर इससे समझा जा सकता है कि भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की पारी भी वनडे क्रिकेट जैसी लग रही थी.
यह भी पढें: ‘It’s Ok, ये खुशी के आंसू हैं’, जीत पर क्या बोलीं कप्तान शेफाली वर्मा, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs NZ : साउथ अफ्रीका से लखनऊ तक जीत ही जीत, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया