डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (Ind Vs NZ ODI Series) की शुरुआत टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से की है. श्रीलंका को 3-0 से धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी पहले वनडे 12 रनों से हराया है. 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद ऐसा लग रहा था कि हाई स्कोरिंग मुकाबला नहीं होगा. शुभमन गिल के तूफान में सारी आशंकाएं धुल गईं और भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 349 रन टांग दिए. इसके बाद गेंदबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और हर थोड़े अंतराल पर विकेट निकालते रहे. हालांकि शतकवीर ब्रेसवेल और सेंटनर के बीच 162 रनो ं की साझेदारी हुई लेकिन यह जोड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में शार्दूल ठाकुर ने दिलाई जीत 
हाई स्कोरिंग मुकाबला (Ind Vs NZ 1st ODI)आखिरी ओवर तक खिंच गया और फैंस की सांसे थम गई थीं. शार्दूल ठाकुर 50वां ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर छक्का खा गए. अगली गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी और अब 13 रन 5 गेंद में बनाने थे. हालांकि इस बाद शार्दूल ने लॉर्ड अवतार लिया और सटीक यॉर्कर डाल न्यूजीलैंड की पारी का काम तमाम कर दिया. 

मैदान के अंपायर ने अंतिम निर्णय के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली और फैसला भारत के पक्ष में आया. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे और मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल भी दौड़ते हुए पहुंचे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shubman Gill की बहन शहनील गिल? खूबसूरती में बॉलीवुड की हीरोइनों से भी हैं आगे, देखें स्टाइलिश तस्वीरें

208 रनों की पारी में शुभमन ने ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड 
शुभमन गिल ने 208 रनों की अपनी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं औद दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 19 पारियों में अपने 1000 रन पूरे करके उन्होंने भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम संयुक्त तौर पर था. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के सचिन तेंदुलकर के रिक़ॉर्ड को भी तोड़ दिया है. 

गेंदबाजों ने मेहमान टीम को संभलने का नहीं दिया कोई मौका 
350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में ही ड्वेन कॉन्वे के रूप में झटका लगा था. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. इसके बाद कीवी टीम संभल पाती कि दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकाले. निचले क्रम पर माइकल ब्रेसवेल ने जरूर संघर्ष किया लेकिन उनकी पारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी. 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का 'सारा' कनेक्शन रहा है खास, सचिन और सैफ की बेटी के साथ जुड़ चुका नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs nz india won by 12 run shubman gill double century india vs new zealand 1st odi scorecard highlights
Short Title
Ind Vs NZ: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs NZ 1st ODI Scorecard And Highlights
Caption

Ind Vs NZ 1st ODI Scorecard And Highlights

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs NZ: ब्रेसवेल की जुझारू पारी पर लॉर्ड शार्दूल ठाकुर ने फेरा पानी, 12 रनों से भारत ने जीता मैच