India wins Champions Trophy after 12 years: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बन गई. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में यह बीते एक साल में टीम इंडिया की दूसरी बड़ी जीत है. इस जीत के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है. इंडिया की जीत के बाद सोशल मीडिया पर राजनेताओं की तरफ से बधाई संदेश आने लगे हैं.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ' ऐतिहासिक विजय...चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं. जय हिंद'
ऐतिहासिक विजय...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 9, 2025
चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई!
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।
जय हिंद🇮🇳…
PM मोदी ने क्या लिखा
भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.'
An exceptional game and an exceptional result!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all around display.
खेल मंत्री ने भी दी बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 'लहरा दिया तिरंगा! शानदार, जबरदस्त जीत के लिए भारत के चैंपियंस को अभिनंदन.'
लहरा दिया तिरंगा!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 9, 2025
शानदार, जबरदस्त जीत के लिए भारत के चैंपियंस को अभिनंदन। #INDVsNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/JTwh50aQKM
शानदार रही टीम इंडिया की शुरुआत
न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की मजबूत साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद भारत ने तेजी से तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को संभाला. अंत में, रवींद्र जडेजा ने विजयी रन बनाकर भारत को यादगार जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें - IND VS NZ: खिताब जीतने के बाद स्टाम्प से डांडिया खेलने लगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, देखें VIDEO
12 साल बाद सूखा खत्म
एक साल के अंदर टीम इंडिया का दूसरा आईसीसी खिताब है. 2013 में भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. 12 साल का सूखा खत्म हुआ. भारत चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बनी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND VS NZ: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह, CM योगी ने दी खास तरह से बधाई! होली से पहले बिखरे रंग