डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (Ind Vs NZ T20 Series) का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा है. अहमदाबाद में खेले तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से जीत दर्ज की है. इस मैच में भारत के युवा ओपनर शुभमन गिल ने शतक भी लगाया है. बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और कीवी टीम पर पहले ही ओवर से दबाव बनाए रखने में कामयाब रहे. टीम इंडिया की पेस फैक्ट्री के सामने अनुभवी कीवी बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. पूरी न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर आउट हो गई. कीवी टीम के 5 विकेट तो महज 21 रनों पर ही गिर गए थे.
हार्दिक पंड्या ने झटके 4 विकेट
इस सीरीज में हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. पहले ही ओवर में उन्होंने फिन एलन को आउट किया. उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए और कीवी बल्लेबाजी आक्रमण की कमर ही तोड़ दी. पंड्या को ओवरऑल प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया.
For his overall show across the three games, Captain @hardikpandya7 bags the Player of the Series award.#INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/KGQ9vzjkWa
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
पंड्या के अलावा इस मैच में उमरान मलिक, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए. उमरान ने 2.1 ओवर में ही 2 विकेट चटकाए. टीम इंडिया की गेंदबाजी और फील्डिंग भी जीत का अहम कारण बनी.
यह भी पढ़ें: Ind VS NZ: हार्दिक पंड्या के होमग्राउंड पर भारत ने रचा इतिहास, मैच के साथ सीरीज भी टीम इंडिया के नाम
भारत ने टी20 में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
रांची में पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने लखनऊ में वापस की और सीरीज 1-1 से बराबर की. अहमदाबाद में मुकाबला करो या मरो का था और टीम इंडिया ने यहां इतिहास ही रच दिया. भारतीय टीम के लिए युवा ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 63 गेंदों का ही सामना किया. 200 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने मैदान की हर दिशा में शॉट्स खेले और एक के बाद एक दर्शनीय चौके-छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया. भारतीय टीम ने 168 रनों से यह मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत ने टी20 में दर्ज की सबसे बड़ी जीत, 168 रनों से न्यूजीलैंड को हरा सीरीज पर भी कब्जा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs NZ: हार्दिक पंड्या और युवा पेस ब्रिगेड के सामने बेबस हुई कीवी टीम, गेंदबाजों ने पूरी की जीत की स्क्रिप्ट