भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. लेकिन पहले टेस्ट के बाद फैंस के दिमाग में दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल दौड़ रहे होंगे. दरअसल, सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? क्योंकि राहुल पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं. लेकिन राहुल की खराब फॉर्म के बाद भी उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा. टीम इंडिया के कोच ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है. 

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोच बनते ही कोचिंग स्टाफ में अपने पसंदीदा लोगों को बुला लिया था. उसी में से एक टीम इंडिया के मौजूदा सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने राहुल को लेकर खुलासा किया है. वहीं सरफराज पर भी खतरा मंडरा रहा है. सरफराज और राहुल को लेकर रयान ने कहा, "हां इसे कोई बहुत बड़ा मसला बनाने की जरूरत नहीं है. ये सिर्फ एक स्थान के लिए लड़ाई है. सरफराज खान ने पिछले टेस्ट में काफी दमदार प्रदर्शन किया था. मैं पिछले टेस्ट के बाद केएल राहुल के पास गया था और पूछा कि आप कितनी गेंदें खेलते हैं और कितनी बार चूंकते हैं? राहुल सिर्फ एक गेंद चूंक गए. जब बल्ले से रन नहीं आते हैं, तो ऐसा होता है."

उन्होंने आगे कहा, "हमें राहुल को लेकर कोई चिंता नहीं हैं. वो एक अच्छे बल्लेबाज हैं. वो अच्छी मानसिकता के साथ खेलते हैं. लेकिन हमें 7 खिलाड़ियों को 6 स्थानों के लिए रखना होगा. उसके बाद पिच भी अहम किरदार निभाएगी. उसके बाद ही हम तय कर सकते हैं कि टीम के लिए क्या बेहतर होगा." 

गंभीर का राहुल को पूरा सपोर्ट

गौरतलब है कि राहुल खराब फॉर्म से हैं और उन्हें टीम से बाहर होने का डर भी नहीं है. क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर भी उनका फुल सपोर्ट कर रहे हैं. रयान ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम राहुल की फॉर्म को लेकर सोच रहे हैं. अगर आप देखें तो जब से गौतम भाई यहां आए हैं, तो वो राहुल को कई मौके देने के लिए तैयार है. हमें उपर काफी भरोसा है. लेकिन स्थान का मुकाबला काफी कठिन है. सरफराज ने पहले टेस्ट में 150 रन बनाए और उससे पहले उन्होंने ईरानी कप में 200 से अधिक रनों की पारी खेली. टीम के लिए सबसे अच्छा फैसला वही होगा, लेकिन हम सभी प्लेयर्स का समर्थन करेंगे."

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर के पिता पर लगा धर्मांतरण के आरोप, रद्द हुई खिलाड़ी की सदस्यता

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs nz Gautam Gambhir full support of kl Rahul india vs new Zealand 2nd test sarfaraz khan
Short Title
IND vs NZ: खराब फॉर्म के बाद भी KL Rahul को मिलेगा मौका, कोच ने किया बड़ा खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ 2nd Test, Kl Rahul
Caption

IND vs NZ 2nd Test, Kl Rahul

Date updated
Date published
Home Title

IND vs NZ: खराब फॉर्म के बाद भी KL Rahul को मिलेगा मौका, कोच ने किया बड़ा खुलासा
 

Word Count
465
Author Type
Author
SNIPS Summary
खराब फॉर्म के बाद भी केएल राहुल को पुणे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाएगा. भारतीय कोच ने पहले ही बड़ा खुलासा कर दिया है.