डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (Ind Vs NZ ODI Series) का आगाज 18 जनवरी से हो रहा है. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाने के बाद भारतीय टीम अब कीवी सेना से लोहा लेने के लिए तैयार है. फैंस को उम्मीद है कि यह सीरीज भी काफी रोमांचक होगी. अगर आप घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सारी डिटेल आज ही नोट करके रख लें. आप बिना सब्सक्रिप्शन के भी फ्री में लाइव टेलीकास्ट का मजा ले सकते हैं.
Ind Vs NZ 1ST ODI Live Streaming
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे (IND Vs NZ ODI) और टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास है. हिंदी और अंग्रेजी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ आप मैच का लुत्फ ले सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं तो डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मैच देख सकते हैं. यहां मैच देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. हालांकि अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तब भी फ्री में मैच देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा और आप घर बैठे हिंदी-अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: श्वेता सहरावत की तूफानी बैटिंग ने दिलाई सहवाग की याद, जानें कैसे वीवीएस लक्ष्मण ने बदली किस्मत
न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20I टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ करेंगे धमाका या मैथ्यू शॉर्ट का दिखेगा जलवा, SIX vs STR की भिड़ंत यहां देखें लाइव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs NZ: श्रीलंका को धूल चटाने के बाद अब न्यूजीलैंड को मात देगी टीम इंडिया, लाइव घमासान यहां देखें