भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. 9 महीने में टीम इंडिया दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही है. लेकिन इस बार टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. आज तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

टीम इंडिया बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी टॉस नहीं जीता है. ग्रुप स्टेज मुकाबलों से लेकर नॉकआउट मैचों तक रोहित एक भी टॉस नहीं जीत सके. हालांकि टीम इंडिया किसी एक आईसीसी टूर्नामेंट में बिना टॉस जीते हुए खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोई भी टीम एक टूर्नामेंट में सारे मैचों में टॉस हार कर खिताब नहीं जीत सकी. 

एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. उसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया. 

ऐसा रहा फाइनल मुकाबला

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. टीम के लिए डेरिल मिचेल 63 रन बनाए. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- फाइनल के बाद विराट कोहली ने फैंस का जीता दिल, मोहम्मद शमी की मां के छुए

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
ind vs nz final team india win title without winning single toss in champions trophy 2025 india vs new Zealand
Short Title
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ Final.
Caption

IND vs NZ Final.

Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

Word Count
363
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs New Zealand Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है.