भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. 9 महीने में टीम इंडिया दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही है. लेकिन इस बार टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. आज तक कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी है. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया ने कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
टीम इंडिया बनी ऐसा करने वाली पहली टीम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी टॉस नहीं जीता है. ग्रुप स्टेज मुकाबलों से लेकर नॉकआउट मैचों तक रोहित एक भी टॉस नहीं जीत सके. हालांकि टीम इंडिया किसी एक आईसीसी टूर्नामेंट में बिना टॉस जीते हुए खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोई भी टीम एक टूर्नामेंट में सारे मैचों में टॉस हार कर खिताब नहीं जीत सकी.
एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. उसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया.
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. टीम के लिए डेरिल मिचेल 63 रन बनाए. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- फाइनल के बाद विराट कोहली ने फैंस का जीता दिल, मोहम्मद शमी की मां के छुए
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम