भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार 12 टॉस हार गए हैं. वहीं टीम इंडिया कुल 15 लगातार टॉस हारी है. इस बड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड का मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो गया है, जिससे टीम को काफी बड़ा झटका लगा होगा. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है और टीमों क्या बदलाव हुए हैं.
न्यूजीलैंड का मैच विनर खिलाड़ी बाहर
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट लगी थी, जिसके चलते अब वो फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. जो कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका लगा है. क्योंकि ग्रुप मुकाबले में हेनरी टीम इंडिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. हालांकि अब वो फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सेंटनर ने टीम में स्टार ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को मौका दिया है.
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले वाली ही टीम खिलाई है. फाइनल में रोहित ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के रूप में दो फास्ट बॉलर हैं. जबकि अक्षर, जडेजा, कुलदीप और चक्रवर्ती कुल चार स्पिनर्स खेल रहे हैं.
भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के और नाथन स्मिथ.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final Playing 11
IND vs NZ Final Playing 11: न्यूजीलैंड का मैच विनर खिलाड़ी बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन