चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साल 2000 में दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग हुई थी, जिसे कीवी टीम ने जीत लिया था. हालांकि इस बार टीम इंडिया की जीत पक्की नजर आ रही है. दरअसल, इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. वहीं इस बार 2013 वाला गजब का संयोग बैठ रहा है, जो बता रहा है कि टीम इंडिया इस बार चैंपियन बनने वाली है. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौनसा संयोग है. 

IND vs NZ फाइनल में बना गजब का संयोग

आपको बता दें कि जब 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, तो ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने सभी मैच जीते थे. इस बार भी भारतीय टीम ने सभी मैच जीते हैं. इसके अलावा उस दौरान रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनिंग कर रहे थे और इस बार भी रोहित ओपनिंग करेंगे. हालांकि साल 2013 में स्पिनर्स ने टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई थी और अब इस बार भी दुबई में स्पिनर्स का बोलबाला है. उस दौरान रवींद्र जडेजा 12 और अश्विन ने 8 विकेट लिए थे. वहीं इस बार वरुण चक्रवर्ती, जडेजा और अक्षर वही काम कर रहे हैं. 

विराट कोहली संग भी बना संयोग

गौरतलब है कि विराट कोहली भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. टी20 फॉर्मेट में खेले गए उस दौरान कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 58 रनों पारी खेली और फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली थी. वहीं इस बार कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 100 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनोंकी पारी खेली.

 यह भी पढ़ें- Rachin Ravindra: करोड़ों के मालिक हैं स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र,

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें. 

Url Title
ind vs nz final live updates interesting similarities in champions trophy 2025 and 2013 Rohit sharma virat kohli know in details
Short Title
12 साल पहले भी टीम इंडिया के साथ हुआ था ऐसा, भारत का खिताब जीतना पक्का!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma Virat Kohli
Caption

Rohit Sharma Virat Kohli

Date updated
Date published
Home Title

12 साल पहले भी टीम इंडिया के साथ हुआ था ऐसा, भारत का खिताब जीतना पक्का! बना गजब का संयोग

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs New Zealand Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया का जीतना पक्का हो गया है, क्योंकि 12 साल पहले इसी तरह हुआ था.