आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर टाइटल अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. हालांकि अब फैंस भारतीय टीम का भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इंडियन क्रिकेटर्स की घर वापसी को लेकर अपडेट सामने आया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत में टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ था और इस बार भी ऐसी उम्मीद है.
कब लौटेंगे भारतीय खिलाड़ी?
आईएएनएस के अनुसार, टीम इंडिया के साभ खिलाड़ी दुबई से अलग-अलग अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंचेंगे. दुबई से लौटने के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे. लेकिन फ्रेंचाइजी से जुड़ने से पहले खिलाड़ी छोटा ब्रेक लेंगे. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इसी वजह से प्लेयर्स को जल्द से जल्द अपनी अपनी आईपीएल टीमों के खेमे में शामिल होना होगा.
बता दें कि भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर दुबई से सोमवार को रवाना होगा और दिल्ली पहुंचेंगे. गंभीर ने पिछले साल अपना कार्यभार संभाला है और उसके बाद से उनकी काफी आलोचनाएं हो रही थी. लेकिन अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सबकी बोलती बंद कर दी है.
क्या इस बार होगा भव्य स्वागत?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया का भारत में भव्य स्वागत हुआ था. हालांकि फैंस इस बार भी ऐसी उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन ऐसा संभव नहीं नजर आ रहा है , जिसके पीछे कई कारण भी हैं. आईपीएल भी सिर पर है और खिलाड़ियों को अपनी फ्रेंचाइजी के खेमे में शामिल होना भी है. इतना ही नहीं विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला भी सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया का भव्य स्वागत करना संभव नहीं नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत का कौन है 'साइलेंट हीरो', जिसके मुरीद हो गए कप्तान रोहित शर्मा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

icc champions trophy 2025
खिताब जीतने के बाद भारत कब लौटेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी, क्या इस बार भी होगा भव्य स्वागत?