आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने जीत लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 252 रन बनाए थे. टीम इंडिया इस लक्ष्य को 49 ओवरों में ही चेज कर दिया और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. हालांकि जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस के दिल जीत लिए. दरअसल, जीत के बाद खिलाड़ियों की फैमिली मैदान पर आ गई थी, जिसमें मोहम्मद शमी की मां भी थी. तभी विराट ने जाकर शमी की मां के पैर छुए और अब उनका वीडियो खूब वायरल हो रही है.
विराट ने छुए शमी की मां के पैर
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने सभी फैंस का दिल जीतकर महफिल अपने नाम कर ली. दरअसल, उन्होंने बीच मैदान पर मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. शमी की मां को देखकर विराट काफी खुश हुए. विराट ने शमी की मां से आशीर्वाद लिया और फिर गले लगाया.
virat touching mohammed shami's mother feet ❤️❤️ pic.twitter.com/FxvGDZGP4R
— Bewda babloo 🧉 (@babloobhaiya3) March 9, 2025
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. टीम के लिए डेरिल मिचेल 63 रन बनाए. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारत हुआ मालामाल, हारने के बाद भी न्यूजीलैंड को मिले इतने पैसे
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final, Virat Kohli.
फाइनल के बाद विराट कोहली ने फैंस का जीता दिल, मोहम्मद शमी की मां के छुए पैर-Video