डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (Ind Vs NZ 2ND T20) का दूसरा मुकाबला लखनऊ की भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली लेकिन जीत बड़ी मुश्किल से मिली. दोनों ही टीमों को रन बनाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ा. मैच के बाद इस पिच की काफी चर्चा हो रही है और आकाश चोपड़ा समेत कई क्रिकेटर ने इसे टेस्ट से मिलती पिच करार दिया है.
पूरे मैच में नहीं लगा एक भी छक्का
100 रनों के लक्ष्य (Ind Vs NZ 2ND T20) को हासिल करने के लिए टीम इंडिया को संघर्ष करना पड़ा और 19.5 ओवर में जाकर जीत मिल पाई. गेंदबाजों का दबदबा ऐसा रहा कि पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा जबकि दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स भरे हुए हैं. भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा है. भारत के शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर छोड़कर सभी खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे ही रहा. न्यूजीलैंड से सिर्फ फिन एलेन का स्ट्राइक रेट 110 का रहा.
यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ : साउथ अफ्रीका से लखनऊ तक जीत ही जीत, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
स्पिनरों का रहा दबदबा, 30 ओवर डाले
इस मैच में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला. पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे जिसमें से आठ भारतीय बल्लेबाजों ने जबकि छह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए थे. मैच में स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो इस फॉर्मेट में नया रिकॉर्ड है. भारत की ओर से 3 स्पिनर्स खेले युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर और तीनों को 1-1 सफलता मिली. ऑफ ब्रेक बॉलर दीपक हुड्डा ने भी पूरे 4 ओवर डाले. कुलदीप ने 4, चहल ने 2, सुंदर ने 3 ओवर डाले. न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स ने पूरे 4-4 ओवर डाले.
यह भी पढ़ें: Women Under 19 टीम जीत के साथ हुई करोड़पति, जय शाह ने बताया अब कितने करोड़ देंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ में बल्लेबाजों के लिए कत्लगाह बनी पिच, पूरे मैच में नहीं लगा एक भी छक्का, बने कई अनचाहे रिकॉर्ड