भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मुकाबला 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 से अपने नाम कर ली है और अब ऐसे में टीम इंडिया अपनी इज्जत बचाने के लिए मुंबई टेस्ट जीतने की हर मुमकिन कोशिश करने वाली है. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया को 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में किसी टीम ने वाइटवॉश नहीं किया है. कीवी टीम के पास इतिहास रचने का भी मौका है. ऐसे जानते हैं कि मुंबई की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसका पलड़ा भारी रहेगा. 

कैसी है मुंबई की पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पित लाल मिट्टी से बनी है. ये पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि खेल के शुरुआती 2 दिन बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं. लेकिन उसके बाद स्पिनर्स को पिच से फायदा मिलने लगता है. क्योंकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, वैसे वैसे पिच खराब हो जाती है और गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाती है. ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ले सकते हैं. 

2021 में खेला गया था मुंबई में आखिरी टेस्ट

आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला गया था. उस दौरान भी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में कीवी स्पिनर एजाज अहमद ने 10 विरेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने इस मैच को 372 रनों से अपने नाम किया था. 

टीम इंडिया को बचानी होगी अपनी इज्जत

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं और सीरीज को अपने नाम कर लिया है. हालांकि टीम इंडिया करीब 12 साल बाद घर पर कोई सीरीज हारी है. वहीं टीम इंडिया 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में कभी भी वाइटवॉश नहीं हुई है. लेकिन अब कीवी टीम के पास ऐसा करने का मौका है और पहली टीम बन सकती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या न्यूजीलैंड इतिहास रचेगी या फिर भारत अपनी इज्जत बचाने में कामयाब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में Tony de Zorzi का धूम-धड़ाका, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs nz 3rd test pitch report india vs new Zealand pitch analysis Mumbai Wankhede stadium Rohit sharma
Short Title
मुंबई में गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला? जानें वानखेड़े की पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ 3rd Test Pitch Report
Caption

IND vs NZ 3rd Test Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

मुंबई में गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला? जानें वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

Word Count
410
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs NZ 3rd Test Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मुकाबला 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.