डीएनए हिंदी: इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में आज भारतीय टीम (India Cricket Team) लगातार दूसरी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप (Clean Sweep) के इरादे से उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) के बीच खेली जा रही सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. होल्कर स्टेडियम में कभी भारतीय टीम को हार मिली ही नहीं है. ऐसे में इतिहास के आंकड़े और हालिया टीम इंडिया का फॉर्म देखकर भारतीय टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि टीम इंडिया इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है. न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टीम 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रही है.
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) की तैयारी के लिए आखिरी वनडे छोड़कर घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं. टेस्ट सीरीज के तैयारी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने से भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में इंदौर में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभाल सकते हैं और रोहित- विराट को आराम मिल सकता है. रोहित विराट की अनुपस्थिति में शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. तीसरे नंबर पर सूर्या, इसके बाद रजत पाटीदार, श्रीकर भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
IND vs NZ 3rd ODI के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की पूरी टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन, डग ब्रेसवेल और जैकब डफी.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रीकर भरत, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और उमरान मलिक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंदौर में रोहित-विराट के बिना उतरेगी टीम इंडिया? जानें भारत की संभावित प्लेइंग 11