मिचेल सैंटनर के करियर बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट के दूसरे दिन (25 अक्टूबर) भारतीय टीम को 156 रन पर ढेर कर दिया है. टीम इंडिया कल के अपने स्कोर (16/1) में सिर्फ 140 रन ही जोड़कर ऑलाउट हो गई. बाएं हाथ के कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 103 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास... दिलीप वेंगसरकर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

टीम इंडिया का 23 साल बाद हुआ इतना बुरा हाल

आज सुबह से ही मिचेल सैंटनर की फिरकी आगे भारतीय बेबस नजर आए. पहले सेशन में टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाए, जिसमें से सैंटनर ने अकेले 4 खिलाड़ियों को आउट किया. लंच के बाद सैंटनर ने बाकी बचे 3 विकेट अपने नाम कर न्यूजीलैंड को 100 रन से ज्यादा की बढ़त दिलाई. कीवी टीम ने बेंगलुरु में खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट में 356 रन की भारी भरकम लीड हासिल की थी. इस तरह भारतीय टीम ने लगातार दूसरे घरेलू टेस्ट मैच में 100 रन से ज्यादा की बढ़त गंवाई. ऐसा आखिरी बार 23 साल पहले 2001 में हुआ था, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में 174 और ईडन गार्डन्स में 274 रन की लीड कंसीड की थी.

बड़े-बड़े सूरमा हुए फेल

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. उन्होंने 46 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन का योगदान दिया. वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा जहां बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे, वहीं विराट कोहली महज 1 रन ही बना पाए. सरफराज खान (11) और ऋषभ पंत (18) दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IND vs NZ 2nd Test Mitchell Santner Career Best 7 for 53 Spins out India in Pune New Zealand takes lead of 103
Short Title
मिचेल सैंटनर की फिरकी फंसी टीम इंडिया, 23 साल बाद हुआ इतना बुरा हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ 2nd Test Mitchell Santner Career Best 7 for 53 Spins out India in Pune New Zealand takes lead of 103
Caption

मिचेल सैंटनर.

Date updated
Date published
Home Title

मिचेल सैंटनर की फिरकी फंसी टीम इंडिया, 23 साल बाद हुआ इतना बुरा हाल

Word Count
355
Author Type
Author