भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन समेट दी है. कीवी टीम के गिरे सभी विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन करते हुए 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए. वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट झटके. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट दाएं हाथ के स्पिनर्स ने लिए हैं.

ये भी पढ़ें: आर अश्विन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ बने नंबर 1 

सुंदर ने 5 कीवी बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड

पुणे में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिच को देखकर लेथम का यह निर्णय सही लग रहा था, लेकिन शुरू में अश्विन और फिर सुंदर ने उनके आरमानों पर पानी फेर दिया. अश्विन ने शुरुआती 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया. इसके बाद सुंदर ने कीवी टीम के मिडिल और लोअर ऑर्डर को ध्वस्त किया. सुंदर ने इस दौरान 5 खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया. वह एक टेस्ट पारी में ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने. सुंदर से पहले जासुभाई पटेल (1959), बापू नडकर्णी (1960), अनिल कुंबले (1992) और रवींद्र जडेजा (2023) ने यह कारनामा किया था.

लोअर मिडिल ऑर्डर को किया धराशायी

बेंगलुरु में खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में कीवी टीम की पहली पारी के दौरान टिम साउदी ने 9वें नंबर पर आकर 65 रन की पारी खेली थी, जो बाद में भारत को बहुत चुभा था. टीम इंडिया ने इससे सबक लेते हुए न्यूजीलैंड के लोअर ऑर्डर को नहीं टिकने दिया और आखिरी 7 विकेट 62 रन के अंतराल में निकाले. मेहमान टीम की ओर से डेवोन कॉनवो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 65 रन की पारी खेली. मिचेल सैंटनर (33) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IND vs NZ 2nd Test India bowl out New Zealand for 259 Washington Sundar 7 Wickets R Ashwin Takes 3 Stats Pune
Short Title
अश्विन-सुंदर के सामने न्यूजीलैंड की टीम हुई ढेर, भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs NZ 2nd Test India bowl out New Zealand for 259 Washington Sundar 7 Wickets R Ashwin Takes 3 Stats Pune
Caption

अश्विन-सुंदर की जोड़ी ने सभी 10 विकेट चटकाए.

Date updated
Date published
Home Title

अश्विन-सुंदर के सामने न्यूजीलैंड की टीम हुई ढेर, भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Word Count
364
Author Type
Author