न्यूजीलैंड ने इतिहास रच दिया है. टॉम लेथम की कप्तानी में कीवी टीम ने पुणे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मुकाबले के तीसरे दिन (26 अक्टूबर) न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन हरा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. भारत में न्यूजीलैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है. वहीं टीम इंडिया 2012 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हारी है. न्यूजीलैंड ने 359 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें: अपने ही जाल में कैसे फंस गई टीम इंडिया? जानिए वो 5 कारण, जिन्होंने Rohit की टीम को दी शर्मनाक सीरीज हार
मिचेल सैंटनर ने लिए 13 विकेट
मिचेल सैंटनर ने पुणे टेस्ट में अपनी फिरकी पर भारतीय बल्लेबाजों को जमकर नचाया. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 157 रन देकर 13 विकेट झटके. भारत की पहली पारी में सैंटनर ने 7 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्होंने रन चेज में भी टीम इंडिया को लगातार झटके देते हुए 6 विकेट निकाले. सैंटनर किसी एक टेस्ट मैच में दो 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे कीवी स्पिनर बने हैं. उनसे पहले डेनियल विटोरी ने दो बार यह कारनामा किया था.
New Zealand take an unassailable 2-0 lead as India lose their first Test series at home since 2012.#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/Kl7qRDguyN pic.twitter.com/ASXLeqArG7
— ICC (@ICC) October 26, 2024
फिर बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे. डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वॉशिंगटन सुंदर ने कमबैक करते हुए 59 रन देकर 7 विकेट झटके. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 पर ही ढेर हो गई और 103 रन की बढ़त गंवा बैठी. कीवी टीम ने आज (शनिवार) अपनी दूसरी पारी 198/5 के स्कोर से आगे बढ़ाई. रवींद्र जडेजा ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट निकालकर उनकी पारी 255 पर खत्म की. सुंदर ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी 4 विकेट झटके.
टीम इंडिया ने 359 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लंच तक 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 8 रन के निजी स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उनके जाने के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. हालांकि लंच के बाद भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई. गिल 23 रन बनाकर स्लिप में लपके गए. धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी भी स्लिप में कैच थमा बैठे. उन्होंने 65 गेंद में 77 रन की पारी खेली. भारतीय टीम इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि विराट कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार होकर ऋषभ पंत (0) रन आउट हो गए. रही-सही कसर सैंटनर ने विराट कोहली (17) का विकेट चटकाकर पूरी कर दी. रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड ने रच दिया इतिहास