भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज 19 अक्टूबर को इस मैच के चौथे दिन का खेल हो रहा है. वहीं टीम इंडिया के लिए सरफराज खान ने दमदार शतक जड़ दिया है. हालांकि भारतीय टीम पहले पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई थी. लेकिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में गजब की वापसी की है और खबर लिखने तक सिर्फ 75 रन पीछे है. वहीं सरफराज के इस शतक ने टीम इंडिया के लिए मुकाबला जिंदा रखा है. इसके साथ ही सरफराज ने अपने देश के लिए पहला शतक भी जड़ दिया है और इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज खान ने दमदार पारी खेली है और टीम इंडिया की उम्मीदें अभी भी बरकरार कर दी हैं. पहले पारी में 46 रनों पर ढेर होने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया एक पारी से मुकाबला गंवा देगा. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में वापसी की और मुकाबले को जिंदा रखा है. टीम के लिए सरफराज खान ने दमदार शतक जड़ा है. इतना ही नहीं इस मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले रचिन रवींद्र ने शतक लगाया था.
MAIDEN TEST CENTURY BY SARFARAZ KHAN...!!! 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
- India were behind by a mountain, Sarfaraz stood up and took the responsibility, what a blistering innings in the context of the game. The Sarfaraz show has kicked off in international cricket! 🙇♂️🔥 pic.twitter.com/09ji04vz2B
सरफराज खान ने 110 गेंदों में 90 से अधिक स्ट्राइक-रेट से 100 रन बनाए हैं और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं. वहीं सरफराज ने ऋषभ पंत के साथ नाबाद 61 रनों की साझेदारी भी कर लिया है.
इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम
सरफराज खान पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे. लेकिन दूसरी पारी में दमदार शतक लगाया है, जिसके बाद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, भारत के लिए पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले 22वें खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में डक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले शिखर धवन ने ऐसा किया था.
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: 19 अक्टूबर को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs NZ: Sarfaraz Khan ने जड़ा दमदार शतक, इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम