डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बाहर हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. हालांकि विराट के बाहर होने के बाद टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत पड़ने वाली है, जिसके लिए टीम विराट के रिप्लेसमेंट का जल्द ऐलान भी करेगी.
निजी कारणों के चलते विराट हुए बाहर
विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों में अपना नाम वापस ले लिया है. विराट ने बीसीसीआई से पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लेने के लिए अनुरोध किया था. हालांकि विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से भी बात की थी. इसके बाद बीसीसीआई मे उनके इस फैसला का पूरा सम्मान किया और बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 22, 2024
Virat Kohli withdraws from first two Tests against England citing personal reasons.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENGhttps://t.co/q1YfOczwWJ
बीसीसीआई ने मीडिया और फैंस से की अपील
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीडिया और फैंस से अनुरोध किया है कि वो विराट कोहली के निजी कारणों को गोपनीयता का सम्मान करें और उनके इस फैसले से अटकलें लगाने से भी बचें. बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि वो विराट के इस फैसले से पूरी तरह सहमत है और साथ ही उन्होंने मीडिया और फैंस से भी अनुरोध किया है. विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट मैचों के बाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
बीसीसीआई जल्द करेगी विराट के रिप्लेसमेंट का ऐलान
बीसीसीआई ने अभी विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में ये कहा है कि वो जल्द विराट के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि विराट की जगह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को चुना जा सकता है. क्योंकि विराट कोहली की जगह एक अनुभवी खिलाड़ी को ही मौका मिलना चाहिए, जो विराट की तरह सीरीज में अहम भुमिका निभा सकें.
शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और आवेश खान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली हुए बाहर