डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला है. दिग्गजों के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद पंत के कंधो पर पारी संभालने की जिम्मेदारी थी. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ इस काम को बखूबी अंदाज दिया और तूफानी बैटिंग का नजारा पेश करते हुए शानदार शतक जड़ा है. इस शतक के साथ ही वह सबसे कम इनिंग में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारत के सबसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

बिखरी हुई पारी को दमदार तरीके से समेटा
ऋषभ पंत जब बैटिंग करने आए थे तब तक 4 विकेट गिर चुके थे लेकिन पंत ने धैर्य के साथ पारी की शुरुआत की और जल्द ही लय भी पकड़ ली. कुछ ही गेंद के बाद पंत के बल्ले से आकर्षक शॉट्स निकलने लगे और बेहतरीन लय में दिखे. 

साउथ अफ्रीका सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर पंत निशाने पर थे लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दिया है. पंत ने टेस्ट में भी एकदिवसीय अंदाज में खेली और 89 रनों में ही अपना शतक पूरा कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Ind Vs ENG Test: टॉस के लिए आए जसप्रीत बुमराह लेकिन होने लगी कपिलदेव की चर्चा, जानें क्यों

छक्कों का भी शतक पूरा किया मैच में
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। पंत ने जैसे ही इस पारी के दौरान अपना पहला छक्का जड़ा वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का शतक पूरा करने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं.

पंत ने जमने के साथ ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और इंग्लिश गेंदबाजों की बढ़िया धुलाई की. एजबेस्टन ग्राउंड के हर छोर पर उन्होंने शॉट्स लगाए और दर्शकों को एक बेहतरीन पारी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने की ओपनिंग, जसप्रीत बुमराह कप्तान... ये हैं टेस्ट की खास बातें  

पंत ने इस शतक के साथ बनाया रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने इस शतक के साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. वह सबसे कम इनिंग में सर्वाधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत महज 52 इनिंग में 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 144 इनिंग में 6 शतक जड़े थे. इस रिकॉर्ड के साथ धोनी का 16 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND Vs ENG Test Rishabh Pant Century breaks ms dhoni record
Short Title
ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, टीम इंडिया की बिखरी पारी को संभाला 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऋषभ पंत
Caption

ऋषभ पंत

Date updated
Date published
Home Title

IND Vs ENG Test: ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड