भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली. जबकि डेब्यूटेंट सरफराज खान ने ताबड़तोड़ 62 रन बनाए. वहीं जडेजा ने पहले दिन सरफराज खान को रनआउट कराने के बाद अब माफी मांगी है. आइए जानते हैं कि जडेजा ने किस तरह माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें- सरफराज के रन-आउट होने पर काफी निराश हुए कप्तान रोहित, ड्रेसिंग रूम में फेंकी कैप
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन सरफराज खान को रनआउट करवा दिया था. दरअसल, जडेजा और सरफराज एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान जडेजा अपने शतक से 1 रन दूर थे. ऐसे में जडेजा ने सरफराज को एक रन के लिए कॉल की, लेकिन अचानक जडेजा ने कॉल वापस ले ली, जिसके बाद सरफराज रनआउट हो गए. सरफराज के आउट होने के बाद जडेजा भी काफी दुखी हुए थे. ऐसे में जडेजा ने अब सरफराज से माफी मांगी है.
Jadeja was too mean to betray a debutant. @ImRo45 was also unhappy with Selfish @imjadeja.
— Mukhalifeen E Majlis (Parody) (@shh_ji20) February 15, 2024
Well played Sarfaraz. 👏👐.#SarfarazKhan | #INDvENG | #Jadeja
pic.twitter.com/KDYpS4mZRY
जडेजा को हुआ अपनी गलती का एहसास
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राजकोट टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान को रनआउट कराने का काफी अफसोस हो रहा है, जिसके बाद उन्होंने सरफराज से माफी भी मांगी है. जडेजा ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम हैंडन पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने सरफराज से माफी मांगी है. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, "मुझे अपनी गलती का बहुत अफसोस हो रहा है. मेरी गलत कॉल थी. आपने बहुत अच्छा खेला." बता दें कि जडेजा ने अपनी गलती मान ली है और इसके लिए सरफराज खान से माफी भी मांग ली है.
Ravindra Jadeja's Instagram story. pic.twitter.com/IPbammFJic
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
जडेजा ने रचा इतिहास
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक इतिहास रच दिया है. दरअसल, जडेजा ने टेस्ट करियर में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 200 से अधिक विकेट भी चटकाए हैं. वहीं जडेजा भारत के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले पूर्व दिग्गज कपिल देव (5248 रन और 434 विकेट )और आर अश्विन (3271 और 499 विकेट) ने ये कारनामा किया था. वहीं जडेजा ने अब तक 3003 रन और 280 विकेट अपने नाम किए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ravindra Jadeja की गलती से रनआउट हुए थे Sarfaraz, स्टार ऑलराउंडर ने मांगी माफी