डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे की समाप्ति के दो दिन बाद ही टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है. वर्ल्डकप के अपने पहले वार्म-अप मैच में भारत आज गुवाहाटी इंग्लैंड से टकराएगा. इंग्लैंड का भी तीन दिन पहले ही आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म हुआ है. हालांकि उस सीरीज में इंग्लैंड के वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल सिर्फ दो खिलाड़ी - जो रूट और हैरी ब्रूक ही खेले थे. बाकी सभी खिलाड़ियों को वर्ल्डकप को देखते हुए आराम दिया गया था. वहीं भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दो अलग-अलग स्क्वॉड चुने थे.
भारत ने अपने वर्ल्डकप स्क्वॉड में अतिम समय में बदलाव किया था. चोटिल अक्षर पटेल को आर अश्विन ने रिप्लेस किया था. अश्विन ने पिछले छह सालों में सिर्फ 4 वनडे खेले हैं. जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में खेले हैं. उन दोनों मैचों अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा था. वार्म-अप मैचों में क्रिकेट आलोचकों की नजर सबसे ज्यादा अश्विन पर होगी.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा
भारतीय टीम सेटल, लेकिन कुछ सवालों के जवाब का तलाश जारी
भारत का हालिया वनडे फॉर्म अच्छा रहा है. टीम ने पहले एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से घरेलू वनडे सीरीज जीता. लेकिन कुछ सवाल हैं, जिनेक जवाब अभी भी टीम इंडिया तलाश रही होगी. बल्लेबाजी में भारत का टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर सेटल है. बस नंबर सात पर स्थिति थोड़ी डावांडोल है. इस नंबर पर अभी तक रवींद्र जाडेजा कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. देखना यह होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर को नंबर सात पर उतारती है?
जो रूट की फॉर्म इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब
वर्ल्डकप 2019 के बाद से जो रूट ने 16 वनडे पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 30 से कम की औसत से रन बनाए हैं और केवल तीन अर्धशतक जड़े हैं. इंग्लैंड का खेमा चाहेगा कि वर्ल्डकप से पहले रूट के बल्ले से रन आए. दूसरी तरफ धाकड़ ओपनर जेसन रॉय की जगह वर्ल्डकप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैरी ब्रूक का बल्ला भी शांत रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में ब्रूक ने तीन पारियों में सिर्फ 37 रन बनाए थे.
क्या कहते हैं गुवाहाटी के वनडे रिकॉर्ड्स
गुवाहाटी में खेले गए तीन वनडे मैचों में दो बार रन चेज करने वाली टीम जीती है. कल बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्डकप वार्म-अप मैच में रन चेज करते हुए जीत दर्ज की थी. बारसपारा पर हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने इसी साल जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली की शतकीय पारी की मदद से 373 रन का स्कोर खड़ा किया था.
ये रही दोनों टीमों की स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, जो रूट, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, मार्क वुड और डेविड विली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले वार्म-अप मैच में अश्विन पर रहेगी नजर, गुवाहाटी में क्या गुल खिलाएंगे अंग्रेज